Money in the Bank Qualifying Matches: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। पिछले हफ्ते की तरह ही मेंस और विमेंस डिवीजन के MITB लैडर मैच के एक-एक प्रतियोगी सामने आ गए हैं। जूलिया और एलए नाइट को बड़ी जीत मिल गई।
SmackDown में जूलिया, शार्लेट फ्लेयर और ज़ेलिना वेगा का ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। यह विमेंस Money in the Bank का क्वालीफाइंग मैच था। फैंस ने सोचा था कि इसमें शार्लेट फ्लेयर की जीत देखने को मिलेगी। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। फ्लेयर ने अंत में फिगर फोर लेग लॉक में वेगा को फंसाया। इसी बीच जूलिया ने शार्लेट के घुटने पर टॉप रोप से मूव लगा दिया। अगले ही पल जूलिया ने ज़ेलिना को नॉर्थन लाइट्स पावरबॉम्ब दिया और पिन करके जीत दर्ज कर ली। उन्होंने विमेंस MITB लैडर मैच के लिए जगह पक्की कर ली।
ब्लू ब्रांड के शो के दौरान ही मेंस Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच भी हुआ था। एलिस्टर ब्लैक, एलए नाइट और शिंस्के नाकामुरा के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से एकदम तगड़ा रहा। अंत में एलिस्टर ब्लैक ने नाकामुरा पर अपना फिनिशर ब्लैक मास लगाया। इससे पहले वो पिन करने जाते, एलए नाइट आए और एलिस्टर को रिंग के बाहर कर दिया। उन्होंने शिंस्के को पिन किया और जीत दर्ज कर ली। उन्होंने मेंस MITB लैडर मैच में जगह बना ली।
WWE SmackDown के अगले एपिसोड में भी दो क्वालीफाइंग मैच होंगे
WWE SmackDown के अगले एपिसोड में भी दो Money in the Bank क्वालिफिकेशन मैच होने वाले हैं। कार्मेलो हेज, जेकब फाटू और एंड्राडे के बीच मेंस लैडर मुकाबले में जगह बनाने के लिए भिड़ंत होगी। इसी बीच विमेंस डिवीजन के MITB मैच में हिस्सा लेने के लिए नाया जैक्स, जेड कार्गिल और नेओमी के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिलेगा। यह दोनों ही मैच शानदार रह सकते हैं।
आपको बता दें कि WWE SmackDown के अगले एपिसोड में क्वालीफाइंग मैचों के अलावा भी कुछ बड़ी चीजें होंगी। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना काफी समय से SmackDown का हिस्सा नहीं बने हैं, उनकी अगले हफ्ते वापसी होने वाली है। इसके साथ ही बियांका ब्लेयर भी रिटर्न करेंगी।