John Cena & Logan Paul Stays Tall: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2025) के आयोजन में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। इस शो में बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। जॉन सीना (John Cena) भी एक्शन में होंगे। अब SmackDown के एपिसोड द्वारा सीना के मैच को हाइप किया गया। अंत में लोगन पॉल और उन्होंने जलवा बिखेरा। Money in the Bank 2025 में जॉन सीना और लोगन पॉल का सामना कोडी रोड्स और जे उसो से टैग टीम मैच में होगा। इससे पहले SmackDown के अंतिम शो में कोडी रोड्स और जे उसो ने रिंग में एंट्री की। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए लोगन और सीना की जमकर बेइज्जती की। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना ने इसके बाद एंट्री की। View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना इससे पहले कुछ खास बोलते, लोगन पॉल ने पीछे से आकर जे उसो पर नॉकआउट पंच लगा दिया। कोडी रोड्स ने लोगन को क्रॉस रोड्स देने का मन बनाया। इसी बीच जॉन सीना ने चैंपियनशिप से उनपर हमला कर दिया। लोगन और सीना ने बेबीफेस स्टार्स का हाल बेहाल कर दिया। जॉन ने माइक हाथ में लिया। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने लोगन पॉल को अगला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बताया और कहा कि रेसलिंग को खराब करने का उनका सपना पूरा होने वाला है। जॉन ने इसके बाद कोडी रोड्स पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और लोगन पॉल ने जे उसो को नॉकआउट पंच दिया। जॉन ने इसके बाद फैंस की बेइज्जती करते हुए SmackDown का अंत कर दिया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Money in the Bank 2025 में टैग टीम मैच में किसकी होगी जीत?जॉन सीना और लोगन पॉल के पास SmackDown के आखिरी शो द्वारा जबरदस्त तरीके से मोमेंटम आ गया है। हालांकि, उन्हें बतौर टैग टीम काम करने की आदत नहीं है। दूसरी ओर, कोडी रोड्स और जे उसो ने टैग टीम के रूप में काम किया है और वो चैंपियन भी रह चुके हैं। इसी वजह से उनके बीच तालमेल अच्छा होगा और उनकी जीत के चांस ज्यादा प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि, जॉन अपने आखिरी कुछ मैच चीटिंग से जीतते हुए आए हैं। वो लोगन के साथ मुकाबले में चीटिंग करते हैं, तो उनकी यहां भी जीत हो सकती है।