SmackDown Results (6 June 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड एकदम तगड़ा रहा। शो में स्टार पावर की कमी नहीं थी और बड़े स्टार्स दिखाई दिए। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने मुख्य रूप से तबाही मचाई। इसके अलावा जॉन सीना और लोगन पॉल का अंत में पलड़ा भारी रहा। आइए SmackDown के नतीजों पर नजर डालते हैं। WWE SmackDown रिजल्ट्स - सैथ रॉलिंस ने अपने फैक्शन के साथ रिंग में एंट्री की और प्रोमो कट करते हुए Money in the Bank लैडर मैच को लेकर बात की। सोलो सिकोआ और उनके ग्रुप ने दखल दिया। दोनों ने प्रोमो द्वारा एक-दूसरे पर निशाना साधा। ऐसा लगा कि उनके बीच ब्रॉल हो जाएगा लेकिन सैथ रॉलिंस अपने फैक्शन को लेकर चले गए। जिमी उसो ने आकर सोलो और उनके साथियों पर सुपरकिक लगाई। View this post on Instagram Instagram Post- जेसी मटेओ और जिमी उसो के बीच सिंगल्स मैच हुआ। अंत में जेकब फाटू ने दखल दिया लेकिन जेसी ने गलती से उन्हें ही धक्का दे दिया। जिमी ने फायदा उठाकर रोलअप से जीत प्राप्त की। - बैकस्टेज ज़ेलिना वेगा की मुलाकात जूलिया से हुई और उनके बीच मैच के संकेत मिले। - बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट ने जेकब फाटू को कंफ्रंट किया और यूएस टाइटल मैच की मांग की। - पाइपर निवेन और ज़ेलिना वेगा के बीच बेकर्सफिल्ड ब्रॉल मैच देखने को मिला। अंत में सीक्रेट हार्विस ने दखल दिया और निवेन की मदद करने की कोशिश की। जूलिया ने आकर सीक्रेट हार्विस पर हमला किया और वेगा ने फायदा उठाकर निवेन को कोड रेड देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद जूलिया ने वेगा का हाथ ऊपर किया लेकिन अगले ही पल उनपर हमला कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज कोडी रोड्स, जिमी उसो और जे उसो की मुलाकात हुई। - एलिस्टर ब्लैक ने वीडियो पैकेज द्वारा एलए नाइट को हराने का दावा किया। - एलए नाइट ने एंट्री की और Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने का दावा किया। उन्होंने मुकाबले में हिस्सा लेने वाले स्टार्स पर निशाना साधा। उन्होंने एलिस्टर ब्लैक को हराने का भी दावा किया। - एलिस्टर ब्लैक और एलए नाइट के बीच बढ़िया मैच देखने को मिला। अचानक सैथ रॉलिंस ने आकर नाइट पर स्टॉम्प लगाया और मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ। सैथ और उनके साथियों ने ब्लैक & नाइट पर अटैक किया। View this post on Instagram Instagram Post- निक एल्डिस और एडम पीयर्स ने WWE King of the Ring और Queen of the Ring टूर्नामेंट का ऐलान क्या। - बैकस्टेज सैगमेंट में जेड कार्गिल और शार्लेट फ्लेयर ने WWE Queen of the Ring बनने का दावा ठोका। - पेंटा और एंड्राडे का बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा क्रीड ब्रदर्स से मैच तय हो गया। - WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन ने प्रोमो कट किया और रिया रिप्ली ने दखल दिया। उन्होंने दोबारा विमेंस चैंपियन बनने की इच्छा जताई। - एलेक्सा ब्लिस, रिया रिप्ली और स्टैफनी वकेर ने सिक्स विमेन टैग टीम मैच में रॉक्सेन परेज़, जूलिया और नेओमी को हरा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सोलो सिकोआ ने जेसी मटेओ से बात की और कहा कि जेकब फाटू के पास दिमाग नहीं है। फाटू चुपके से यह सबकुछ सुन रहे थे। नए ब्लडलाइन में दरार आते हुए दिख रही है।- बो डैलस ने वीडियो पैकेज में WWE टैग टीम टाइटल को अपना लक्ष्य बनाया। - टैग टीम डिवीजन के स्टार्स ने बैकस्टेज बातचीत की। उन्होंने Wyatt Sick6 से निपटने का दावा किया। DIY ने अन्य टीमों को उनसे लड़ने का मौका दिया। - एंड्राडे और पेंटा का सामना क्रीड ब्रदर्स से हुआ। एल हिजो डेल वाइकिंगो ने चैड गेबल को दखल देने से रोका। एंड्राडे और पेंटा ने जीत दर्ज की। मैच के बाद सैथ रॉलिंस और उनके फैक्शन ने आकर पेंटा और एंड्राडे पर बुरी तरह हमला किया। View this post on Instagram Instagram Post- पॉल हेमन ने प्रोमो कट करते हुए सैथ रॉलिंस के अगला वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा किया। कोडी रोड्स और जे उसो ने एंट्री की। सैथ और उनका फैक्शन बैकस्टेज चला गया। - कोडी रोड्स और जे उसो ने प्रोमो कट किया। जॉन सीना ने एंट्री की और हील की तरह बात की। अचानक लोगन पॉल ने पीछे से आकर रोड्स-उसो पर हमला किया। जॉन और पॉल का पलड़ा भारी रहा। सीना ने प्रोमो कट किया और लोगन को भविष्य का वर्ल्ड चैंपियन बताया। शो ऑफ एयर होने से पहले एक बार फिर कोडी और जे पर हमला हुआ। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE SmackDown का अंत देखने को मिला।