Money in the Bank 2025 Results: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट काफी सफल रहा। इस शो में कुछ बड़े मैच देखने को मिले। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और नेओमी के लिए शो यादगार रहा। एक सुपरस्टार चैंपियनशिप जीतने में सफल रहा। जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई दिए और फेमस स्टार ने वापसी की। इस आर्टिकल में हम WWE Money in the Bank 2025 के नतीजों पर नजर डालेंगे। WWE Money in the Bank 2025 रिजल्ट्स - रॉक्सेन परेज़, जूलिया, रिया रिप्ली, नेओमी, स्टैफनी वकेर और एलेक्सा ब्लिस के बीच विमेंस Money in the Bank लैडर मैच देखने को मिला। यह रेसलिंग के हिसाब से एकदम शानदार रहा और सुपरस्टार्स ने काफी जोखिम उठाया। अंत में एलेक्सा और रिया लैडर पर लड़ रही थीं। नेओमी ने इसी बीच दोनों को लैडर से नीचे धकेला और खुद ब्रीफकेस निकालकर जीत प्राप्त की। वो विमेंस WWE Money in the Bank ब्रीफकेस हासिल करने में सफल रहीं। View this post on Instagram Instagram Post- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ऑक्टागोन जूनियर के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। यह हाई फ्लाइंग मूव्स से भरा हुआ था। अंत में जब ऑक्टागोन अपना फिनिशर लगाने के करीब थे, तो लिव मॉर्गन ने एप्रन पर आकर उनसे बहस की। डॉमिनिक ने फायदा उठाया और 619 दिया। उन्होंने AAA स्टार पर फ्रॉग स्प्लैश लगाया और पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ। मैच में शर्त थी कि अगर बैकी हार गईं, तो लायरा को वो चैंपियन रहते चैलेंज नहीं करेंगी। अगर लायरा हार गईं, तो उन्हें बैकी की जीत के बाद उनका हाथ ऊपर करना होगा। मैच शानदार रहा और उन्होंने एक-दूसरे के फिनिशर्स पर लगातार किकआउट किया। अंत में बैकी ने रोलअप की मदद से लायरा को हराया और जीत हासिल की। इसी के साथ वो नई विमेंस आईसी चैंपियन बन गईं। मैच के बाद लायरा को मजबूरन बैकी का हाथ ऊपर करना पड़ा। द मैन ने लायरा को उन्हें चैंपियनशिप पहनाने के लिए कहा। पूर्व NXT स्टार ने ऐसा किया लेकिन अगले ही पल बैकी को जर्मन सुप्लेक्स और नाईट विंग मूव दे दिया। View this post on Instagram Instagram Post- एंड्राडे, पेंटा, एलए नाइट, सैथ रॉलिंस, सोलो सिकोआ और एल ग्रांडे अमेरिकानो के बीच मेंस WWE Money in the Bank लैडर मैच हुआ। सभी स्टार्स ने जीत दर्ज करने के लिए जोखिम उठाया और तगड़े मूव्स का उपयोग किया। अंत में जब सैथ को लगा कि वो जीत नहीं पाएंगे, तो उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को बुलाया। इन दोनों स्टार्स ने तबाही मचाई। जब वो सोलो सिकोआ पर हमला करने वाले थे, तो जेकब फाटू और जेसी मटेओ ने आकर उनपर अटैक किया। जेकब ने सोलो को ब्रीफकेस निकालने के लिए कहा। सोलो टॉप पर गए लेकिन अगले ही पल जेकब फाटू ने उन्हें नीचे खींचा। उन्होंने सोलो को धोखा देकर उनपर अपना फिनिशर लगाया और फिर उन्हें लैडर पर पटक दिया। मैच जारी रहा और सैथ ने अंत में ब्रीफकेस निकालते हुए जीत दर्ज की। वो दूसरी बार Money in the Bank विजेता बनने में सफल रहे। View this post on Instagram Instagram Post- जॉन सीना और लोगन पॉल का टैग टीम मैच में कोडी रोड्स और जे उसो से सामना हुआ। यह टैग टीम मैच एकदम रोचक रहा। मैच के दौरान लोगन पॉल और जॉन सीना के बीच अनबन देखने को मिली। एक मौके पर गलती से लोगन ने जॉन पर मूव भी लगा दिया था। अंत में जब जॉन ने कोडी पर चैंपियनशिप से वार किया। अगले ही पल हुडी में एक स्टार ने आकर सीना पर हमला किया। बाद में पता चला कि वो आर-ट्रुथ हैं। ट्रुथ ने सीना पर चैंपियनशिप से अटैक कर दिया और चले गए। कोडी रोड्स ने क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE Money in the Bank 2025 का अंत हुआ।