Seth Rollins Wins Money in the Bank Contract: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2025) इवेंट में बड़े मुकाबले देखने को मिले। मेंस लैडर मैच पर फैंस की नजर थी और इसे सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने जीत लिया। आपको बता दें कि सैथ इसी के साथ दो बार Money in the Bank जीतने वाले चुनिंदा लोगों में से एक बन चुके हैं। 2025 के मेंस WWE Money in the Bank लैडर मैच में एलए नाइट, पेंटा, एल ग्रांडे अमेरिकानो, एंड्राडे, सैथ रॉलिंस और सोलो सिकोआ ने हिस्सा लिया था। सभी स्टार्स ने शानदार मूव्स का उपयोग किया। एल ग्रांडे अमेरिकानो सबसे ज्यादा जोखिम उठाते हुए नजर आए। पेंटा और एंड्राडे ने भी बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया। कोई हार मानने को तैयार नहीं था और मुकाबला इसी के चलते 30 मिनट से भी लंबा चला। View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने रिंगसाइड पर मौजूद पॉल हेमन को अपने साथियों को बुलाने के लिए कहा। ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने दखल देकर मैच में मौजूद सभी रेसलर्स को निशाना बनाया। जब वो सोलो सिकोआ की ओर बढ़ने लगे, तो जेकब फाटू और जेसी मटेओ ने आकर सैथ के ग्रुप से लड़ाई की। ब्रॉन ब्रेकर ने इसी बीच जेसी मटेओ को बैरिकेड पर स्पीयर दिया। जेकब फाटू के ब्रॉन्सन रीड को पॉपअप समोअन ड्रॉप दिया और फिर डाइव लगाई। फाटू अपने साथी सोलो को रिंग में लेकर आए और लैडर सेट किया। सोलो सिकोआ इसपर चढ़े और लगा कि वो जीत जाएंगे लेकिन अगले ही पल जेकब ने उन्हें रोका। फाटू ने सोलो पर हमला किया और उन्हें मूनसॉल्ट दिया। यूएस चैंपियन ने पूर्व ट्राइबल चीफ को लैडर पर पटक दिया। मैच जारी रहा और सैथ रॉलिंस ने अंत में ब्रीफकेस निकलते हुए जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram PostWWE Money in the Bank दूसरी बार जीते हैं सैथ रॉलिंस सैथ रॉलिंस ने अपने करियर में दूसरी बार MITB कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा किया है। वो 2014 में Money in the Bank ब्रीफकेस जीते थे और WWe WrestleMania में इसे कैश-इन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। अब सैथ दोबारा इसे जीत चुके हैं और वो अपने अनुभव का उपयोग करके इसे दांव पर लगाते हुए वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। फैंस को सैथ की जीत बेहद पसंद आई है। View this post on Instagram Instagram Post