Becky Lynch-Lyra Valkyria Brawl: WWE Money in the Bank में बैकी लिंच (Becky Lynch) और लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkyria) के बीच मैच होगा। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आएंगी। WWE Raw में उनके बीच मैच को हाइप किया गया और दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। इसी बीच ब्रॉल भी देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram PostRaw के इस हफ्ते के एपिसोड में विमेंस आईसी चैंपियन लायरा वैल्किरिया ने प्रोमो कट किया और कहा कि बैकी लिंच उनके सामने नहीं आ रही हैं। उन्होंने लिंच को डरपोक बताया और सामने आकर बात करने के लिए कहा। बैकी लिंच ने एंट्री की और बताया कि वो बदल चुकी हैं। द मैन ने इसी बीच कहा कि वो विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में सफल होंगी। बैकी लिंच ने आगे बताया कि लायरा उनकी जगह लेने की कोशिश कर रही हैं, जबकि ऐसा कोई नहीं कर सकता। बैकी ने दावा किया कि Money in the Bank में वैल्किरिया उनका हाथ ऊपर करेंगी। लायरा ने इसी बीच बैकी को रिंग में उनसे लड़ने के लिए बुलाया। लिंच ने इंकार किया और कहा कि फैंस को WWE Money in the Bank तक इंतजार करना होगा। बैकी लिंच जाने लगीं। इसी बीच लायरा ने उनका पीछा किया और स्टेज एरिया पर दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। बाद में ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Money in the Bank 2025 में मैच के दौरान होगी बड़ी शर्त बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच साधारण विमेंस आईसी टाइटल मैच नहीं होगा। इस मुकाबले में दो बड़ी शर्त जोड़ी गई है। बैकी लिंच अगर WWE Money in the Bank 2025 में हार गईं, तो वो लायरा के चैंपियन रहते कभी टाइटल के लिए चैलेंज नहीं करेंगी। दूसरी ओर, अगर बैकी को लायरा पर जीत मिल गई और वो विमेंस आईसी चैंपियन बन गईं, तो फिर वैल्किरिया को उनका हाथ ऊपर करना होगा। इसने मैच के लिए दोनों का उत्साह दोगुना कर दिया है। Backlash 2025 में भी उनके बीच मैच हुआ था, जहां लायरा ने रोलअप से जीत दर्ज की थी। अब देखना होगा कि अगले PLE में होने वाले मैच का नतीजा किस ओर जाता है।