R-Truth Returns WWE Attack John Cena: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2025) का मेन इवेंट शानदार साबित हुआ। इस मुकाबले में जबरदस्त तरीके से बवाल देखने को मिला। जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार्स नजर आए। अंत में एक फेमस स्टार ने वापसी की और सीना पर हमला कर दिया। इसी कारण अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को करारी हार मिली। जॉन सीना और लोगन पॉल ने टीम बनाकर Money in the Bank 2025 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो का सामना किया। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से ठीक रहा। लोगन और सीना ने बतौर हील डॉमिनेट किया और जे उसो की हालत बिगाड़ दी। एक मौके पर उन दोनों के बीच ही अनबन देखने को मिल गई। उनके लिए चीजें बिगड़ने लगी और फिर लोगन पॉल ने गलती से सीना पर स्प्रिंगबोर्ड डाइव लगा दी। View this post on Instagram Instagram Postमैच के अंतिम कुछ मोमेंट शानदार रहे। जे उसो ने जॉन सीना को अनाउंसर्स टेबल पर स्पीयर दिया। लोगन पॉल ने टेबल के ऊपर उसो पर स्प्रिंगबोर्ड स्प्लैश लगाया। रेफरी रिंग के बाहर थे और वो मामले को संभालने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच जॉन सीना चैंपियनशिप लेकर रिंग में आए और कोडी पर इससे हमला कर दिया। जॉन को काफी बू मिली। अगले ही पल हुडी में एक व्यक्ति ने आकर जॉन पर हमला किया। पता चला कि यह आर-ट्रुथ हैं। कुछ दिनों पहले ट्रुथ ने ऐलान किया था कि उन्हें WWE ने रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में उनका अचानक आकर सीना पर हमला हैरानी वाली चीज थी। ट्रुथ ने सीना पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप से वार किया और वो फैंस के बीच से बैकस्टेज चले गए। कोडी रोड्स ने जॉन को क्रॉस रोड्स दिया और पिन करके जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram PostWWE Money in the Bank 2025 में आर-ट्रुथ की वापसी पर ट्रिपल एच ने क्या कहा?Money in the Bank 2025 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसी बीच ट्रिपल एच से आर-ट्रुथ के रिलीज और इतनी जल्दी वापसी करने के बारे में पूछा गया। ट्रिपल एच ने बताया कि यह सबकुछ शो का एक हिस्सा थे। यह बोलकर द गेम ने बताने का प्रयास किया है कि आर-ट्रुथ का रिलीज होना स्टोरीलाइन का हिस्सा था और असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था। देखना होगा कि स्टोरी अब किस दिशा में जाती है। View this post on Instagram Instagram Post