Zoey Stark Out of Action 2025: WWE के एक फेमस सुपरस्टार को चोटिल होने के कारण काफी समय तक टीवी से दूर होना पड़ सकता है। ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) Raw में चोटिल हो गई थीं और काफी दर्द में नजर आई थीं। अब उनके भविष्य को लेकर बेहद बुरी खबर आ रही है। वो पूरे 2025 के लिए टीवी से दूर हो सकती हैं।
WWE Raw के दौरान विमेंस Money in the Bank का क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। इसमें ज़ोई स्टार्क, कायरी सेन और रिया रिप्ली दिखाई दी थीं। इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के दौरान एक समय पर स्टार्क ने मिसाइल ड्रॉपकिक मूव लगाया लेकिन वो गलत तरीके से लैंड हो गईं। इसी वजह से उनका पैर मुड़ गया। वो अपना मैच पूरा नहीं कर पाईं और उन्हें बैकस्टेज ले जाना पड़ा।
Sportskeeda के डॉक्टर क्रिस फेदरस्टोन ने हाल ही में बताया कि स्टार्क को अब चोटिल होने के बाद सर्जरी कराने की जरूरत है। इसी के बाद Fightful Select के शॉन रॉस सैप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि WWE स्टार्क के पूरे साल बाहर रहने के लिए तैयार नहीं थी। इसका सीधा अर्थ है कि उनकी चोट गंभीर है और वो 2025 में शायद अब दोबारा रेसलिंग करती हुई नहीं दिखाई देंगी।
WWE Raw में ज़ोई स्टार्क के चोटिल होने के बाद मैच किसने जीता?
ज़ोई स्टार्क के चोटिल होने और बैकस्टेज जाने के बावजूद Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच जारी रहा। कायरी सेन और रिया रिप्ली ने एक-दूसरे को अच्छे अंदाज में टक्कर दी। अंत में रिया रिप्ली के पास मोमेंटम था और उनका ही पलड़ा भारी रहा। उन्होंने कायरी को अपना फिनिशर रिपटाइड दिया और पिन किया।
रिया इसी के चलते जीत गईं और उन्होंने 2025 के विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना ली। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें Raw के दौरान स्टार्क से जुड़े असली प्लान के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि स्टार्क अगर चोटिल नहीं होती, तो भी उन्हें जीत नहीं मिलने वाली थी। खैर, उम्मीद है कि ज़ोई जब भी वापसी करेंगी, तो उन्हें शानदार अंदाज में पुश मिलेगा।