WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर के लिए 5 चुनौती

नो मर्सी पर डॉल्फ ज़िगलर और द मिज़ के मुकाबले में सभी अफवाहें झूठी साबित हुई। कई दर्शक इस मैच की जगह रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट का मैच करवाने का सुझाव दे रहे थे। पे-पर-व्यू के बाद हुए टॉकिंग स्मैक पर ज़िगलर ने कबूल किया उनकी भावनाएं स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर की भावनाओं से मेल खा रही थी। अब ज़िगलर पांचवी बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए हैं, इसलिए उनकी तुलना ट्रिपल एच, एज, द मिज़ और कई IC चैंपियंस से की जा सकती है। लेकिन अभी वे क्रिस जेरिको से बराबरी किये जाने से बहुत दूर हैं। जेफ़ जेरेट और रॉब वैन डैम ने ये ख़िताब छह बार जीता है। लेकिन अब ज़िगलर के पास ख़िताब आ चुका है तो आगे उनके साथ क्या होगा? हालांकि इसका जवाब एकदम सरल नहीं होगा। लेकिन यहाँ पर ज़िगलर और उनके नए ख़िताब के लिए हमारे पास 5 विकल्प हैं। #5 – द मिज़ के साथ रीमैच dolph-ziggler-5-challengers-point-1-1476218009-800 सबसे आसान और सबसे पहले दिमाग में आनेवाले विकल्प है कि मिज़ को रीमैच के लिए मौका दिया जाये। शायद ऐसा अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर हो सकता है। इस नए चैंपियन ने टॉकिंग स्मैक पर जो टिप्पणी की थी उसे ध्यान में रखकर डेनियल ब्रायन इसे मेन इवेंट मैच बनवा सकते हैं। चाहे आप इसे जिस ओर से देखे, मिज़ को यहाँ पर ज़िगलर को चुनौती देनी चाहिए। यहाँ पर सवाल "अगर" नहीं बल्कि "कितनी बार" का है। क्या ये दोनों लड़कर मैच अभी खत्म कर देंगे या फिर दिसम्बर के पे-पर-व्यू TLC के लिए इसे बचाया जाएगा। #4 – वापसी कर रहे कैलिस्टो dolph-ziggler-5-challengers-point-2-1476218162-800 सितम्बर में इस बात का खुलासा हुआ था कि दो बार के US चैंपियन कैलिस्टो पीठ की चोट से झुझ रहे हैं। अगस्त में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रुज के खिलाफ लड़ते हुए वे चोटिल हुए थे। कैलिस्टो के वापसी के बारे में हमारे पास कोई जनकारी नहीं है, लेकिन डॉल्फ ज़िगलर बनाम कैलिस्टो के फिउड को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इस एरा WWE फेस/हील के मुक़ाबले से आगे बढ़ चुकी है, इसलिए कैलिस्टो और ज़िगलर के बीच का मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। दोनों के मैचेस रोमांचक होते हैं और समय के साथ दोनों के बीच अच्छा फिउड भी हो सकता है। कहानी एकदम सरल है, लेकिन अगर कंपनी ज़िगलर के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रखना चाहती है तो उनके फिउड के लिए कैलिस्टो अच्छे विकल्प हैं। #3 – सामोआ जो dolph-ziggler-5-challengers-point-3-1476218279-800 अभी सामोआ जो NXT पर शिंसुके नाकामुरा के साथ अपनी दुश्मनी बढ़ा रहे हैं, ऐसे उनका मुख्य रॉस्टर में आकर हंटिंगटन बीच मूल निवासी को चुनौती देने भी अच्छा विकल्प हो सकता है। ज़िगलर अपने मैच बेच सकते हैं और सामोआ ने पहले भी ये साबित किया है कि वे अपने से छोटे कद के रैसलर्स के साथ काम करने में सक्षम हैं। इस पूर्व NXT चैंपियन का मुख्य रॉस्टर में एंट्री करवाने का ये तरीका अच्छा है। इससे मैचों में भी कुछ नयापन आएगा। सामोआ जो बनाम डॉल्फ ज़िगलर का मुकाबला दिलचस्प होगा, चाहे इसका जो भी नतीजा निकले। इससे दोनों रैसलर्स को फायदा होगा। #2 – जॉन सीना dolph-ziggler-5-challengers-point-4-1476218459-800 जॉन सीना वापस एजे स्टाइल्स के हाथों हार गए, इस बार स्टील चेयर के कारण। डीन एम्ब्रोज़ ने पिन फॉल नहीं लिया, इसलिए उनका और एजे स्टाइल्स का सिंगल मुकाबला होना चाहिए। इसके बाद सीना को ज़िगलर के खिलाफ लगाया जा सकता है। इस फिउड से दो बार के वर्ल्ड चैंपियन का स्तर बढ़ाया जा सकता है। दोनों की स्टाइल मिल जाएगी तो किसी भी दिन पर वे शो को कामयाब बना सकते हैं। ये मुकाबला नवंबर में सर्वाइवर सीरीज या फिर दिसंबर में TLC पर किया जा सकता है। #1 – सेमी जेन dolph-ziggler-5-challengers-point-5-1476218595-800 डॉल्फ ज़िगलर और सेमी जेन के बीच पहले भी मुकाबला हो चूका है, लेकिन WWE के बड़े स्टेज पर कभी उनका सामना नहीं हुआ। जेन अब रॉ में हैं तो इन दोनों के सिंगल मुकाबला सर्वाइवर सीरीज, रॉयल रम्बल या फिर रैसलमेनिया पर होना चाहिए। और हमे उम्मीद है कि ये मुकाबला बढ़िया होगा। दोनों के मैचेस हमेशा अच्छे होते हैं और कंपनी को काफी फायदा होता है। दोनों ने इसके पहले भी कई बार हमें बेहतरीन मैचेस दिखाएँ हैं। इसलिए जेन को हमने डॉल्फ ज़िगलर के विरोधी के रूप में पहला स्थान दिया हैं। दोनों रैसलर्स रिंग में अच्छी कहानी बताएंगे, मैच अच्छा होगा और इसका नतीजा भी अच्छा ही आएगा। लेखक: ग्रेग डिमार्को, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications