जॉन सीना अबतक के सबसे बड़े सुपरस्टार क्यों हैं?

cena-3-1474107228-800

आप जब भी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के माउंट रशमोर की बात करते हैं तो केवल कुछ ही चेहरे हमारे ध्यान में आते हैं। एक समय जब जब द रॉक, स्टीव ऑस्टिन और ब्रॉक लैसनर कंपनी छोड़कर जा चुके थे तब WWE को किसी ऐसे की साथ थी जो कंपनी को आगे बढ़ा सके। कोई ऐसा जो कंपनी को सहारा दे सके और उस समय सभी के सामने आएं जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना जूनियर। प्यारे, मेहनती, निःस्वार्थी और प्रोफेशनल उनमें WWE रैसलर के साथ एक अच्छे इंसान के सभी गुण थे। वो समय के साथ WWE के चेहरे बन गए हैं। टॉप गाए के कारण एरीना हर दिन दर्शकों से भरा होता है, हर हफ्ते रेटिंग्स में बढ़ोतरी होती है। ब्रैंड की बिक्री में बढ़ोतरी होती है और उस गाए की मरचंडाइज़ सबसे अधिक बिकती है। जॉन सीना का मंत्रा हसल, लॉयल्टी और रिस्पेक्ट की जगह ड्रा, डिलीवर और मेन्टेन होना चाहिए। बाकि महान रैसलर्स से उनकी तुलना कैसे की जा सकती है? जॉन सीना की सालाना आय है $35 मिलियन। मैं जॉन सीना को रिंग में ऑस्टिन, द रॉक और हॉगन से बड़ा मानता हूँ। अगर आप मेरे बात से सहमत नहीं हैं तो आप इस बातों को गौर करें। उन स्टार्स ने कितने 5* मैचों में हिस्सा लिया है? हॉगन: 0, ऑस्टिन: शायद 3 या ज्यादा, द रॉक: अधिकतम 4 और जॉन सीना: रैसलमेनिया 28 एक उदाहरण के तौर पर। सीना के क्लासिक मैचों की गिनती नहीं है, क्यों? क्योंकि वें बड़े स्टेज के खिलाड़ी हैं और अगर वे नहीं चले तो पे-पर-व्यू फ़ैल हो जाएगा। हॉगन ने रैसलिंग को मुख्य आकर्षण बनाया, ऑस्टिन ने प्रो रैसलिंग को नै शक्ल दी, लेकिन सीना ने सबसे कठिन कार्य किया है। उन्होंने विश्वस्तर पर WWE के साफ़ छवि बनाई। सीना की तरह काम किसी और स्टार ने शायद ही किया हो। सीना ने करीब 15 साल तक रैसलिंग की है जिसमें से 11 साल वें मुख्य स्टार रहे हैं। करीब 1एक दशक तक वे हर साल करीब 200 शो किया करते थे। ऐसा करते हुए वे 80 के दशक के हॉगन को ज़रूर चुनौती दे सकते हैं। रैसलिंग? जी हाँ, वे कर सकते हैं। 25-cena-rock-1474107252-800 अपने करियर में जॉन सीना ने 2101 मैचों में रैसलिंग की है और उन जीत का औसत 80% रहा है। भले ही आप इन आंकड़ों पर ध्यान न दें, लेकिन जब अल्बर्टो डेल रियो जैसा स्टार ये कहे की सीना ही एकमात्र ऐसे स्टार हैं जो उनसे आगे बढ़ सकते हैं, तब बात सोचने की है। आपके सभी पसंदीदा रैसलर्स जैसे सीएम पंक, डेनियल ब्रायन ने भी उनकी जमकर तारीफ की है। भले ही वे तकनिकी रूप से सबसे अच्छे रैसलर न हों, लेकिन वें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। भले ही हर साल उनके खेल को लेकर आलोचना हुई, लेकिन हर बार सीना ने अपने प्रोमोज, मैच और खेल का स्तर बढ़ाया। इसी वजह से साल दर साल उनके खेल का स्तर बढ़ता चला गया। मुझे लगता है दर्शक सीना की उपलब्धियों को भूल चुके हैं, उसपर एक नज़र डालते हैं: 15 वर्ल्ड टाइटल। 1000 से अधिक दिनों तक चैंपियन बने रहना। 547114894-honoree-elizabeth-marks-accepts-the-pat-gettyimages-1473853866-800 - वे जिन मूवीज का हिस्सा थे उस मूवीज ने दुनिया भर में $285 मिलियन से अधिक कमाए हैं। - ESPN, टुडे, ESPYS, निकलोडियन, टीन चॉइस, फॉक्स पर न जाने कितने गिग्स किये हैं। - सबसे ज्यादा विश पूरी करनेवाले सेलिब्रिटी हैं, उन्होंने 500 से ज्यादा विश पूरी की हैं। - रैसलमेनिया में 12 बार शिरकत कर चुके हैं और मुख्य ईवेंट पर 5 बार। इतनी कामयाबी के बाद भी 49 वर्षीय ये खिलाड़ी बढ़-चढ़कर WWE के प्रोग्राम में हिस्सा लेता है। ये सुनिए, हाल ही में उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल कर, चीन में WWE के डील के लिये मेंडारि‍न भाषा सीखी। अब आप उनका कितना सम्मान करेंगे? सीना के बारे में हमने शायद ही कभी बैकस्टेज कोई बातें सुनी होंगी, ऐसा क्यों? क्योंकि वें पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं। 80 के दशक में आप हल्क को पिनफॉल लेने से इंकार करते हुए सुना होगा। ऐसा क्यों? क्योंकि उनमें सीना की तरह विनम्रता नहीं है। ज्यादातर लोग उनसे नफरत क्यों करते हैं? cena1-1474107372-800 उनपर आरोप लगते हैं कि उन्होंने WWE में PG की शुरुआत की लेकिन आलोचकों को उल्टा जवाब न देते हुए उन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली और इस एरा के फेस बने। कंपनी ने पहले भले ही इस ओर ज्यादा ध्यान न दिया हो, लेकिन इस बदलाव का पूरा श्रेय सीना को जाता है। इसके बारे में थोड़ी और जानकारी दी जाये आपको। उनपर जो स्पॉटलाइट है उसके जिम्मेदार वें नहीं है। न ही वें स्टोरीलाइन लिखते हैं, न ही वें ये निर्धारित करते हैं कि मुख्य ईवेंट में कौन होगा। लेकिन ये काम पैसा करती है। उनकी सबसे ज्यादा सुर्खियां बनती है लेकिन इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है कि WWE ने उनके खिलाफ कोई बड़ा स्टार नहीं बनाया। उन्होंने केवल विंस मैकमैहन के सपने को पूरा किया। अब जब कंपनी ने उनके खिलाफ ज्यादा स्टार्स नहीं बनाए, ऐसे में में सभी को ऐसा ही लगेगा कि वे ही कंपनी के एकमात्र स्टार हैं। इसलिए एक टॉप रैसलर के मैच से बाकि मैचों के स्तर का अनुमान लगाया जाता होगा। अंत में जॉन सीना ने ही कंपनी को नई जान दी हैं और इसे नई ऊंचाइयों पर लेकर गए हैं। आप उनसे प्यार करो या नफरत करो, लेकिन आप उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। इस सदी के वें सबसे बड़े WWE स्टार बने रहेंगे। लेखक: मैथयूस अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी