wweleaks.org के मुताबिक, एलिमिनेशन चैंबर PPV में फैंस को कई चौंकाने वाले विजेता देखने को मिल सकते हैं। wweleaks.org वेबसाइट पर WWE के बड़े पीपीवी के सट्टाबाजार भाव और विजेताओं के नाम का अनुमान लगाया जाता है। PPV के मेन शो में 7 मैच होंगे और इसके अलावा प्री शो में मोजो राउली और कर्ट हॉकिंस का सिंगल्स मैच भी होगा। सट्टाबाज़ार के मुताबिक नेओमी को एलैक्सा ब्लिस के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप जीतने का फेवरेट माना जा रहा है। नेओमी पर फिलहाल -460 और ब्लिस पर +320 का भाव चल रहा है। नेओमी जीत की फेवरेट मानी जा रही हैं, लेकिन इस बात की पूरी गारंटी नहीं है कि वो टाइटल भी जीतेंगी। नेओमी काउंटआउट और डिसक्वालीफिकेशन के जरिए भी जीत हासिल कर सकती हैं, लेकिन ऐसे में वो चैंपियन नहीं बन पाएंगी। बैकी लिंच (-400) मिकी जेम्स(+280) के खिलाफ मैच जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। दिग्गज मिकी जेम्स बैकी लिंच को जीत दिलवाकर उन्हें अपने उठाने की कोशिश करेंगी। यह भी पढ़ें:WWE Elimination Chamber मैचों के इतिहास के 10 सबसे खतरनाक पल अपोलो क्रूज़ और कलिस्टो की टीम डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच में जीत की फेवरेट मानी जा रही है। रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर के बीच होने वाले मैच में रैंडी ऑर्टन अच्छे दिख रहे हैं। ऑर्टन पर -4500 और ल्यूक हार्पर पर +1500 का भाव है। इस मैच में रैंडी जीत हासिल कर रैसलमेनिया की तरफ अच्छे तरीके से बढ़न चाहेंगे। निकी बैला और नटालिया के मैच में दोनों स्टार्स के बीच कांटे की टक्कर है। बैला पर -155 और नटालिया पर +115 का भाव है। टैग टीम टर्मोइल मैच में अमेरिकन एल्फा जीत की दावेदार मानी जा रही है। वहीं WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रे वायट जीतकर चैंपियन बन सकते हैं। ब्रे पर फिलहाल -6000, जॉन सीना पर +2000, एजे स्टाइल्स पर +3500 का भाव चल रहा है। एलिमिनेशन चैंबर मैच कल होगा।