WWE ने आज हुए मंडे नाइट रॉ के दौरान रॉयल रम्बल किकऑफ शो के लिए मैचों का एलान किया। किकऑफ शो की शुरुआत रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच से होगी। टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो, ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते नजर आएंगे। SUNDAY: @WWECesaro & @WWESheamus defend the #RAW #TagTeamTitles vs. @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE on #RoyalRumble Kickoff! #RAW pic.twitter.com/TNQw1Ftd4m — WWE (@WWE) January 24, 2017 इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों से फैंस को साशा बैंक्स और नाया जैक्स की दुश्मनी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में WWE ने किकऑफ शो के लिए दोनों के मैच का एलान किया है, आज हुए रॉ में साशा बैंक्स ने नाया जैक्स पर हमला कर उनकी पिटाई की। PLUS: @SashaBanksWWE and @NiaJaxWWE FINALLY go one-on-one on #RoyalRumble Kickoff THIS SUNDAY! #RAW pic.twitter.com/8ACnqzXOxL — WWE (@WWE) January 24, 2017 मिस्टर रैसलमेनिया और पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स रॉयल रम्बल किकऑफ पैनल का हिस्सा होंगे। रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक इस पैनल में रैने यंग, जैरी द किंग लॉलर और बुकर टी होंगे। ALSO: #HBK @ShawnMichaels returns to the @Alamodome as a special guest on the #RoyalRumble Kickoff panel! #RAW pic.twitter.com/bkdjGzfWV4 — WWE (@WWE) January 24, 2017 पिछले हफ्ते के रॉ में मैच के दौरान शेमस बिना देखे पंच मारने लग रहे थे, तभी उन्होंने एक पंच रैफरी को जड़ दिया। इसका फायदा उठाकर ल्यूक गैलोज़ औऱ कार्ल एंडरसन ने मैजिक किलर देकर शेमस सिजेरो पर जीत हासिल की। इस मैच में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत ल्यूक और एंडरसन की जीत हुई। रॉयल रम्बल में होने वाले मैच के लिए शर्त रखी गई है कि पूरे मैच के दौरान दो रैफरी मौजूद रहेंगे। रॉयल रम्बल किकऑफ शो करीब 2 घंटे का होगा। भारतीय समयानुसार ये किकऑफ शो सोमवार सुबह 3.30 बजे शुरु होगा और मेन इवेंट 5.30 बजे शुरु होगा। यह भी पढ़ें-5 रैसलर्स जो Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हैं पिछले साल हुए ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के डैब्यू के बाद से ही माना जा रहा था कि वो जल्द ही टैग टीम चैंपियन बन जाएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ये जोड़ी रॉयल रम्बल में टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर सकती है।