राशिद खान

राशिद खान ने तूफानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर आयरलैंड को पहले वनडे में हराया

अबुधाबी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने आयरलैंड (Ireland) को 16 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 9 विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 271 रन ही बना पाई। रहमानुल्लाह गुरबाज को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। रहमानुल्लाह और जावेद अहमदी ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की भागीदारी की। अहमदी 38 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने लगातार विकेट गंवाए। रहमानुल्लाह एक छोर पर खड़े रहे। उन्होंने 127 गेंदों पर 127 रन बनाए जिसमें 8 चौके तथा 9 छक्के शामिल रहे। निचले क्रम से राशिद खान ने 30 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 55 रन बनाए जब अफगानिस्तान का स्कोर 9 विकेट पर 287 रन पहुंचा। आयरलैंड की तरफ से एंडी मैकब्रिन ने 29 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये।

Ad

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड का पहला विकेट केविन ओ'ब्रायन के रूप में गिरा। उन्होंने महज एक रन बनाया। बैलबर्नी भी 15 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हैरी टेक्टर ने जबरदस्त शुरुआत की लेकिन 28 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पॉल स्टर्लिंग एक छोर पर टिकने का प्रयास करते हुए 39 रन के स्कोर पर आउट हो गए। लॉर्कन टकर ने आयरलैंड के सबसे बेहतर खेल दिखाया और 83 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिल पाने के कारण जरूरी रन रेट से आयरलैंड की टीम पीछे रह गई और उनका स्कोर पूरे ओवर खेलने के बाद भी 9 विकेट पर 271 रन रहा। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 55 रन बनाने के बाद राशिद खान ने 2 विकेट भी चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

अफगानिस्तान: 287/9

आयरलैंड: 271/9

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda