AUS vs IND, तीसरा टेस्ट: पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने मेलबर्न में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन बहुत ही जबरदस्त शुरुआत की और स्टंप्स के समय स्कोर 215/2 था। भारत की तरफ से पहला टेस्ट खेले रहे मयंक अग्रवाल ने 76 रनों की बढ़िया पारी खेली। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक लगाया और कप्तान विराट कोहली के साथ 92 रनों की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं। दूसरे दिन भारतीय टीम की नज़रें 400 के स्कोर पर होगी।

आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

# मयंक अग्रवाल भारत के 295वें और 2018 में डेब्यू करने वाले छठे टेस्ट खिलाड़ी बने।

# सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली टेस्ट पारी में अर्धशतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल। मयंक से पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन (187 vs ऑस्ट्रेलिया, 2013), पृथ्वी शॉ (134 vs वेस्टइंडीज, 2018), केसी इब्राहिम (85 vs वेस्टइंडीज, 1948), सुनील गावस्कर (65 vs वेस्टइंडीज, 1971), अरुण लाल (63 vs श्रीलंका, 1982), दिलावर हुसैन (59 vs इंग्लैंड, 1934) ने बनाया था।

# ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ दत्तू फड़कर (51, सिडनी 1947) के नाम था।

Ad

# भारतीय टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ऐसा हुआ, जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहली बार पारी की शुरुआत की। मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी से पहले यह रिकॉर्ड जनार्दन नावले और नाउमल जेऊमल (पहला टेस्ट vs इंग्लैंड, 1932) और दत्ताराम हिंडेलकर और विजय मर्चेंट (लॉर्ड्स टेस्ट vs इंग्लैंड, 1936) ने बनाया था।

# मेलबर्न टेस्ट में खेल रही भारतीय टीम के 6 खिलाड़ियों के नाम प्रथम श्रेणी में तिहरा शतक दर्ज़ है। मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने प्रथम श्रेणी में 300 का स्कोर बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda