AUS vs IND, तीसरा टेस्ट: तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भारत के 443 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 151 रनों पर ढेर हो गई और भारतीय टीम को 292 रनों की विशाल बढ़त मिली। हालाँकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए नहीं बोला, लेकिन दूसरी पारी में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे दिन स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 53/5 था और कुल बढ़त 345 रनों की हो गई है। चौथे दिन भारत की नज़रें बढ़त को 450 के करीब पहुंचाने पर होगी।

आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

# भारत ने 292 रनों की बढ़त हासिल की और यह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी बढ़त है।

# विराट कोहली ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2735 रन बनाये। 2017 में भी कोहली ने ही सबसे ज्यादा 2813 रन बनाये थे। एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रनों का रिकॉर्ड कुमार संगकारा (2868 रन, 2014) के नाम दर्ज़ है।

# चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए। पुजारा के अलावा भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में यह रिकॉर्ड सिर्फ वीनू मांकड़ (मेलबर्न, 1948) और सुनील गावस्कर (मेलबर्न, 1977) ने बनाया था।

Ad

# मोहम्मद शमी ने भारत से बाहर 100 टेस्ट विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले सिर्फ 10वें भारतीय गेंदबाज बने।

# जसप्रीत बुमराह (6/33) ने टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक ही साल में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने।

Ad

# ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार फॉलोऑन इंग्लैंड ने 1988 के सिडनी टेस्ट में दिया था। उसके बाद सिर्फ भारतीय टीम को ही फॉलोऑन देने के दो बार (सिडनी 2004, मेलबर्न 2018) मौके मिले, लेकिन उन्होंने नहीं दिया।

# ऋषभ पंत एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच (18) लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने सैयद किरमानी और एमएस धोनी (17) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।

# एक टेस्ट पारी में भारत के नंबर तीन से नंबर छः तक के बल्लेबाजों ने मिलकर सबसे कम रन (6) का रिकॉर्ड बराबर किया। इससे पहले 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में भी 6 रन ही बने थे।

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda