Australia v India: 4th Test: Day 5

भारतीय टीम को बीसीसीआई ने करोड़ों रूपये इनाम में देने का किया ऐलान

भारतीय टीम (Indian Team) ने जिस तरह का कैरेक्टर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) को टेस्ट सीरीज में हराया है, उसको देखते हुए बीसीसीआई ने टीम को रिवॉर्ड के रूप में कुछ राशि देने का ऐलान किया है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। इसके अलावा बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर भी इसका जिक्र किया। भारतीय टीम को 5 करोड़ रूपये का बोनस रिवॉर्ड देने का ऐलान बीसीसीआई ने किया है।

बीसीसीआई ने लिखा कि मैदान पर टीम द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना बोर्ड करता है। टीम इस टेस्ट सीरीज को एक एल्ड दिशा में लेकर गई। बीसीसीआई को इस शानदार उपलब्धि पर गर्व है और हम टीम को 5 करोड़ रूपये की राशि नकद इनाम में देने की घोषणा करते हैं।

Ad

भारतीय टीम के लिए सौरव गांगुली का बयान

बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हमें श्रृंखला जीत पर बेहद गर्व है। एक युवा टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। यह इससे बेहतर नहीं हो सकता। मुझे सभी पर गर्व है। इस उल्लेखनीय पराक्रम के लिए अजिंक्य रहाणे और रवि शास्त्री और बाकी टूरिंग पार्टी को बधाई।

गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट मैच की शुरुआत में ही भारतीय टीम हार गई थी और टेस्ट इतिहास में खुद का न्यूनतम स्कोर 36 रन बनाया। इसके बाद कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होते रहे। अंतिम टेस्ट मैच तक भारतीय टीम के सभी मुख्य गेंदबाज बाहर हो गए लेकिन टीम के युवा खिलाड़ियों ने मौके का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौंकाने वाला प्रदर्शन किया।

Ad
Expand Tweet

भारतीय टीम ने पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की और तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराया। इसके बाद अंतिम मैच निर्णायक था जिसमें टीम ने जान लगाकर खेलते हुए जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हरा दिया।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda