दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा उलटफेर किया

ICC Women's T20 World Cup 2020 - दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया

पर्थ में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से बड़ा उलटफेर किया और जीत के साथ शुरुआत की। ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 123/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। डेन वैन निकर्क (46 एवं 2 विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर 26 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। एमी एलेन जोन्स (23) और डैनिएल वायट (2) आउट होकर पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद नौवें ओवर में 43 के स्कोर पर हीदर नाइट (6) भी आउट हो गईं। नताली शीवर ने 41 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने फ्रैन विल्सन (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 29 और पांचवें विकेट के लिए कैथरीन ब्रंट (9) के साथ 32 रनों की साझेदारी निभाई।

Ad

हालाँकि शीवर की बढ़िया पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 123 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा कप्तान डेन वैन निकर्क और मरीज़ाने कैप ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को हराया

लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लिज़ेल ली सिर्फ 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में 6 के स्कोर पर आउट हो गईं। हालाँकि इसके बाद डेन वैन निकर्क (51 गेंद 46) ने मरीज़ाने कैप (33 गेंद 38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत की राह पर डाला, लेकिन 90 के स्कोर पर दोनों के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका लगा। अंत में मिगनन डू प्रीज़ ने 11 गेंदों में 18 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। क्लो ट्रायन ने भी 12 रनों का अहम योगदान दिया था। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एकलेस्टन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

कल ग्रुप ए में भारत का सामना बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से होगा। दोनों मैच पर्थ में खेले जाएंगे।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda