About Women's T20 WC
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 21 फरवरी से 8 मार्च, 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। 10 टीमों वाले टूर्नामेंट में फाइनल सहित 23 मैच खेले जाएंगे। टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पिछली बार की चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश को रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड के साथ दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और थाईलैंड शामिल है।
टूर्नामेंट के मैच चार शहरों के 6 मैदानों में खेले जाएंगे। इन मैदानों में मेलबर्न का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल, सिडनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और शोग्राउंड, कैनबरा का मनुका ओवल एवं पर्थ का वाका शामिल है। सातवें महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले 15 से 20 फरवरी तक 10 वॉर्म-अप मुकाबले भी खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का पहला मैच 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का दूसरा मैच 24 फरवरी को पर्थ में बांग्लादेश, तीसरा मैच 27 फरवरी को मेलबर्न में न्यूजीलैंड और चौथा मैच 29 फरवरी को मेलबर्न में ही श्रीलंका के खिलाफ होगा। ग्रुप बी का पहला मैच 22 फरवरी को वेस्टइंडीज और थाईलैंड के बीच पर्थ में खेला जाएगा।
ग्रुप स्टेज के मैच 3 मार्च को खत्म हो जाएंगे और उसके बाद 5 मार्च को सिडनी में दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। ग्रुप ए की टॉप टीम का सामना ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम और ग्रुप बी की टॉप टीम का सामना ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम से होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम का सामना 8 मार्च को मेलबर्न में खेले जाने वाले फाइनल में होगा।
गौरतलब है कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने चार और इंग्लैंड एवं वेस्टइंडीज ने एक-एक बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
FAQs
A. A total of 23 matches will be played in the Women’s T20 World Cup 2024.
A. The Women’s T20 World Cup 2024 starts on October 16, 2024.
A. The 10 teams are clubbed into two groups - A and B - each consisting of five teams. Each team will play one game against their opponent once in their respective groups.
A. A total of 10 teams are involved in the Women’s T20 World Cup 2024.
A. Sharjah and Dubai will host the Women’s T20 World Cup 2024 in the United Arab Emirates.