Fan Harleen Deol Instagram post users comment: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम का सफर टी20 विश्व कप 2024 में खत्म हो गया। पाकिस्तान की हार की वजह से टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में शामिल थीं। इन दोनों के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला टीमें भी ग्रुप में मौजूद थीं। बता दें कि इस ग्रुप में आखिरी मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिससे पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें थींं। लेकिन न्यूजीलैंड ने एकतरफा जीत हासिल कर दोनों को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस हार की वजह से भारतीय महिला क्रिकेटर्स को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि महिला क्रिकेटर्स का प्रदर्शन औसत था और इसी वजह से भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। आलोचना का शिकार हरलीन देओल को भी होना पड़ा है, जो टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा भी नहीं थीं। हरलीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिस पर सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट के जरिए अपना गुस्सा निकाला।हरलीन देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शेयरहरलीन देओल ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी दो तस्वीरें शेयर की। हरलीन ने इन तस्वीरों में ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। हरलीन इन तस्वीरों में बेहद सुंदर लग रही हैं। फैंस भी हरलीन की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postउनकी इस पोस्ट पर अधिकतर कमेंट क्रिकेट से जुड़े देखने को मिले। हरलीन का यूं पोस्ट करना एक यूजर को अच्छा नहीं लगा और उसने हरलीन की पोस्ट पर वर्ल्ड कप की हार का गुस्सा निकालते हुए लिखा कि प्रदर्शन वो क्या होता है तू मेरी ब्यूटी देख भाई। सेमीफाइनल में ना पहुंच पाने की वजह से फैंस के अंदर दुख और गुस्सा दोनों ही है, जो कि सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिल रहा है। बता दें कि आठ साल में पहली बार है जब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है।हरलीन देओल की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/deol.harleen304)