Womens T20 World Cup 2024 Match Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका के साथ हुआ। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में कीवी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 32 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 158/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में प्रोटियाज टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 126 रन बना पाई।
अमेलिया केर ने खेली अहम पारी
फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 16 के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिर गया था। जॉर्जिया प्लिमर 9 रन ही बना पाईं। इसके बाद सूजी बेट्स और अमेलिया केर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। बेट्स 31 गेंद में 32 रन बना आउट हुईं। कप्तान सोफी डिवाइन कुछ खास नहीं कर पाईं और 6 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। अमेलिया केर ने 44 रन की अहम पारी खेली। ब्रुक हैलीडे ने भी अपने हाथ खोले और उन्होंने 28 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया। मैडी ग्रीन ने नाबाद 12 रन और इसाबेला गेज 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 158 रन बनाने में कामयाब रही। दक्षिण अफ्रिका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट नॉनकुलुलेको म्लाबा (2) ने झटके।
अमेलिया केर ने गेंदबाजी में भी बिखेरा जलवा
टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी रही। लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की। इस जोड़ी को फ्रान जोनास ने तोड़ा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम मानों रन बनाना भूल गई। टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार कर सके। वोल्वार्ड्ट ने टीम की ओर से सबसे अधिक 33 रन बनाए। अमेलिया केर की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज बल्लेबाज बेबस दिखे। दक्षिण अफ्रीका पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई। अमेलिया केर ने 23 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया।
(खबर अपडेट हो रही है. .)