Fans Reaction on South Africa Defeat: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने प्रोटियाज को 32 रन से शिकस्त दी और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। दो बार फाइनल में हारने के बाद न्यूजीलैंड पहली पर ट्रॉफी जीतने में सफल रही। वहीं, दक्षिण अफ्रीका लगातार दूसरी पर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी है।
पिछले दो सालों में दक्षिण अफ्रीका (मेंस एंड विमेंस) को तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम हुई है। 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में रौंदा था। वहीं, अब महिला टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका की हार को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है और फैंस टीम का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की हार को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अभी भी रो रहे हैं, विश्व कप फाइनल हारना बहुत दुखद है।)
(2 साल के अंदर दक्षिण अफ्रीका की लगातार तीसरी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हार। सबसे बदकिस्मत क्रिकेट टीम।)
(दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से बैडलक।)
(विश्व कप फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को रोते हुए देखना व्यक्तिगत रूप से क्यों दुखदायी है?)
फाइनल जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को मिला था 159 रन का टारगेट
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और कीवी टीम ने अमेलिया केर (44) की पारी की बदौलत पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद उम्दा रही थी, उसने 50 रन के आंकड़े को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया था।
ऐसा लगा था कि दक्षिण अफ्रीका आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लेगी। लेकिन अमेलिया केर दक्षिण अफ्रीका की हार का कारण बनीं। बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रन नहीं बना सके और प्रोटियाज ने नियमित अंतराल पर विकेट भी गंवाए। आलम ये रहा कि दक्षिण अफ्रीका पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 126 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई।