केएस भरत

IND vs AUS: केएस भरत को दूसरे वनडे में स्टैंडबाय विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया

भारतीय टीम में स्टैंडबाय विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को शामिल किया गया है। राजकोट वनडे मैच के लिए यह फैसला लिया गया। आंध्र प्रदेश से आने वाले इस खिलाड़ी को मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा लेकिन वे केएल राहुल के बैक अप के रूप में मौजूद रहेंगे। मुंबई वनडे में चोट लगने के बाद ऋषभ पन्त राजकोट मैच से बाहर हैं।

चोट के बाद आईसीसी के नियमों के अनुसार पन्त को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ठीक होने के लिए भेज दिया गया। वहां वे कुछ दिन बिताकर तीसरे वनडे के लिए वापस टीम में लौट सकते हैं। मुंबई वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पन्त को सिर में कमिंस की गेंद से लगी थी। इसके बाद वे फील्डिंग के समय मैदान पर नहीं आए तथा केएल राहुल ने विकेट के पीछे भूमिका निभाई।

Ad

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण कहाँ देखें

पहले वनडे में पन्त अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बाउंसर पर सयंम खोकर वे आउट हो गए। टीम इंडिया को मुकाबले में दस विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। केएल राहुल पर बल्लेबाजी के अलावा कीपिंग का भी दबाव होगा, देखना होगा कि वे राजकोट वनडे में इस दोहरी भूमिका को कैसे निभाएंगे। हालांकि आईपीएल में वे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कीपर की भूमिका निभा चुके हैं, ऐसे में यह जिम्मेदारी उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda