वेस्टइंडीज की शानदार जीत

IND vs WI: दूसरे टी20 में भारत की हार पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

तिरुवनतंपुरम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन बनाए और कैरेबियाई टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस 45 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।

भारतीय टीम ने इस मैच में काफी खराब गेंदबाजी की और टीम की फील्डिंग एक बार फिर खराब रही। कई कैच छूटे और मिसफील्ड भी हुए।

Ad

आइए जानते हैं इस मैच के बाद किसने क्या कहा:

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज टीम की तारीफ की और कहा कि उन्होंने दिखा दिया है कि क्यों वे इस फॉर्मेट में काफी खतरनाक टीम हैं। शिवम दूबे ने जिस तरह खुद को मिले मौके का फायदा उठाया, उसे देखकर खुशी हुई। मुंबई में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद।

Expand Tweet
Ad

पूर्व दिग्गज गेंदबाज आरपी सिंह ने शिवम दूबे की ताबड़तोड़ पारी की तारीफ की और कहा कि वो कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के भरोसे पर खरे उतरे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अब उन्होंने अपने छक्के मारने की काबिलियत दिखा दी है।

Expand Tweet
Ad

आरपी सिंह ने एक और ट्वीट कर कहा कि निकोलस पूरन और लेंडल सिमंस जरुर वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे, लेकिन मेरे लिए केसरिक विलियम्स, हेडन वाल्श और खैरी पियर असली हीरो रहे जिन्होंने अपने 10 ओवर में मात्र 69 रन ही दिए।

Expand Tweet

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने ट्वीट किया कि जिस तरह से ये टीम खेल रही है उससे फैंस काफी खुश होंगे।

Expand Tweet
Ad

एक यूजर ने ट्वीट किया कि केसरिक विलियमस ने इस बार कोहली को आउट करके नोटबुक सेलिब्रेशन नहीं किया और अपने साथी खिलाड़ियों से चुप रहने को कहा:

Expand Tweet

एक यूजर ने बाउंड्री लाइन पर कप्तान विराट कोहली द्वारा लिए गए जबरदस्त कैच की तारीफ की:

Expand Tweet
Ad
Expand Tweet

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda