• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: जीतन पटेल को इंग्लैंड टीम का स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया
जीतन पटेल

Hindi Cricket News: जीतन पटेल को इंग्लैंड टीम का स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया

इंग्लैंड टीम के दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका दौरे के लिए जीतन पटेल को स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। बुधवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की। श्रीलंका की पिचें स्पिनरों के लिए मददगार होती है, ऐसे में जीतन पटेल का सहयोग इंग्लिश टीम के लिए ख़ासा अहम सकता है।

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज में जीतन पटेल इंग्लैंड टीम की कोचिंग सेटअप का हिस्सा थे। न्यूजीलैंड का यह पूर्व स्पिनर फ़िलहाल वेलिंग्टन फायरबर्ड्स के लिए खेलता है। वे वेलिंग्टन क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और सुपर स्मैश का अठारह दिसम्बर का मैच उनका आखिरी मुकाबला होगा।

Ad

यह भी पढ़ें:तीन खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में उम्मीद से बहुत ज्यादा रकम मिल सकती है

इंग्लिश टीम से जुड़ने के बाद भी वॉरविकशायर के साथ उनका अनुबंध बरकरार रहेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले 24 दिसम्बर को जीतन पटेल इंग्लिश टीम से जुड़ जाएंगे। यह मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। वे इंग्लैंड टीम के साथ अगले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज तक बने रहेंगे।

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के मुकाबले स्पिन विभाग कमजोर नजर आता है। यही बात ध्यान में रखते हुए पटेल को स्पिन सलाहकार नियुक्त करने का फैसला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने लिया। उनकी कोचिंग में टीम के स्पिनरों का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda