• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • एशेज 2019 (Ashes 2019)
  • आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बना इंग्लैंड का जबरदस्त ऑलराउंडर, ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब
Britain Cricket England Australia Ashes

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बना इंग्लैंड का जबरदस्त ऑलराउंडर, ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ़ द मंथ के पुरुष और महिला श्रेणियों की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने जुलाई महीने में पुरुष केटेगरी में जैक क्रॉली, बास डी लीडे और क्रिस वोक्स उम्मीदवारीं में थे लेकिन क्रिस वोक्स को उनके शानदार एशेज प्रदर्शन के चलते आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा महिला केटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को जुलाई महीने में शानदार प्रदर्शन करने के चलते यह ईनाम मिला है।

आपको बता दें कि क्रिस वोक्स एशेज सीरीज के पहले दो मैचों में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे लेकिन आखिरी के तीन मैचों में उन्होंने अपनी टीम की वापसी में बहुत बड़ा योगदान दिया। क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट चटकाए तो बल्लेबाजी में भी उन्होंने अहम योगदान दिए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। क्रिस वोक्स ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बेहतरीन रन चेज में 32 रनों की जबरदस्त नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली थी। क्रिस वोक्स के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड ने आखिरी 3 मैचों में 2 में जीत हासिल की और सीरीज को 2-2 से बराबर पर रोका।

Ad

आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ की महिला श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को यह सम्मान मिला है। उन्होंने महिला एशेज में हुए केवलमात्र टेस्ट मैच में 12 विकेट प्राप्त किये तो बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दिया। इसके अलावा वनडे सीरीज में उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किये तो टी20 सीरीज में 2 विकेट चटकाएं। गार्डनर ने वनडे सीरीज के 3 मैचों में 95 रन बनाये तो 3 टी20 मैचों में 72 रनों का योगदान दिया। अपनी इस उपलब्धि पर गार्डनर ने कहा कि, 'जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जीतना और विशेष रूप से बैक-टू-बैक पुरस्कार जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनना एक बड़ा सम्मान है।

Ad
Edited by
Rahul
 
See more
More from Sportskeeda