• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • "पाकिस्तान सुपर लीग में मालिक टीमों को बेचने पर विचार कर रहे हैं"
पीएसएल कप्तान

"पाकिस्तान सुपर लीग में मालिक टीमों को बेचने पर विचार कर रहे हैं"

पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल की आर्थिक स्थिति खराब है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीएसएल को लेकर खुलासा करते हुए बताया है कि पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों की आर्थिक स्थिति खराब है और मालिक टीमों को बेचने के बारे में सोच रहे हैं। शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि अगले सोलह से अठारह महीने तक पीएसएल का आयोजन संभव नजर नहीं आ रहा है।

एक पाकिस्तानी टीवी शॉ में शोएब अख्तर ने कहा कि कुछ लोग यह सुनना पसंद नहीं करेंगे लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग के कुछ मालिक अपनी टीमों को बेचना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएसअल को आगा बढ़ाने के लिए गैर मौद्रिक सहायता देने में मुझे ख़ुशी होगी। अख्तर ने यह भी कहा कि 16 से 18 माह तक पीएसएल आयोजित नहीं किया जा सकता। सितम्बर तक कोई क्रिकेट नहीं है और उसके अगले चार महीने बाद टूर्नामेंट आयोजित होना मुश्किल है क्योंकि फ्रेंचाइजी पैसे कहाँ से लाएगी। कुछ टीम मालिकों के पास ऑफर हैं और वे टीम बेचना चाहते हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: तीन भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट झटके

पाकिस्तान सुपर लीग इस साल बीच में स्थगित हुआ था

पीएसएल
Ad

कोरोना वायरस की वजह से इस साल पाकिस्तान सुपर लीग बीच में ही रद्दकर दिया गया था। पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों का कार्यक्रम था। कोरोना को देखते हुए टूर्नामेंट को जल्दी समाप्त करने के उद्देश्य से दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच का कार्यक्रम तय किया गया लेकिन अंत में टूर्नामेंट सेमीफाइनल से पहले रद्द कर दिया गया। कई विदेशी खिलाड़ियों ने बीच में ही घर जाने का मन बना लिया था। कोरोना वायरस का वह शुरूआती दौर था इसलिए रोकथाम के लिए टूर्नामेंट रद्द किया गया था।

वर्ल्ड क्रिकेट में कई टूर्नामेंट कोरोना वायरस के कारण रद्द हुए हैं। इनमें आईपीएल भी एक है। विश्व का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल इस समय स्थगित है। बीसीसीआई भी लगातार भारत में कोरोना अपडेट और सरकार के दिशा निर्देशों पर नजर बनाए हुए है। समय और चीजों को देखते हुए इस साल आईपीएल का आयोजन मुश्किल ही नजर आ रहा है। बीसीसीआई को ही इस पर अंतिम फैसला लेना है।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda