• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • विराट कोहली लंबा खेले तो सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना बड़ी बात नहीं: जैक्स कैलिस

विराट कोहली लंबा खेले तो सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना बड़ी बात नहीं: जैक्स कैलिस

विराट कोहली की बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी है। वह जितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखकर क्रिकेट के जानकारों को लगता है कि वह ऐसा इतिहास रच देंगे, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जैक्स कैलिस का कहना है कि विराट कोहली ही वो इकलौते बल्लेबाज हैं, जो इस बात का जवाब दे सकते हैं कि वो सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं या नहीं। फिलहाल चीजों को सरल रखने की काबिलियत भारतीय कप्तान कोहली को सबसे अलग बनाती है।

सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। कोहली के अलावा फिलहाल कोई भी इस आंकड़े को पार करने वाला नजर नहीं आ रहा है। इस पर कैलिस ने कहा कि सिर्फ कोहली के पास ही इस बात का जवाब है। अगर वह फिट रहते हैं और लंबे वक्त तक खेलना चाहते हैं तो कुछ भी उनकी पहुंच से दूर नहीं है। विराट कोहली ने 30 साल की उम्र में 66 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा दिए हैं। कैलिस का कहना है कि कोहली जहां तक आगे बढ़ना चाहें, वहां तक जा सकते हैं। वह विश्व के महान खिलाड़ी हैं और उनमें बहुत सी खूबियां हैं। उनके अंदर बेहतर करने की भूख है। वह कठिन परिश्रम करते हैं। कुछ साल में उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है। सबसे अच्छी बात यह है कि कोहली हर चीज को सरल रखते हैं। यही वजह है कि दर्शकों को उनकी बल्लेबाजी देखनी पसंद है।

Ad

विश्वकप के बारे में कैलिस की राय भी काफी कुछ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से मिलती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस बार का विश्वकप काफी खुला होगा। सारी टीमों को अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। दक्षिण अफ्रीका के सवाल पर वह कहते हैं कि मेरे देश की टीम फिलहाल मेरी फेवरिट नहीं है। कई बार दबाव कम होने से टीम अच्छा प्रदर्शन करती है लेकिन आप उसे नजरअंदाज भी नहीं कर सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda