• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर 
युवराज सिंह ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था

युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर 

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेते हुए अपने फैंस को चौंकाया था। युवी का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। उन्होंने जितनी सफलता हासिल की है, उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है और साथ ही में मुश्किल दौर से भी निकलना पड़ा है। युवी ने 402 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11,778 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 17 शतक और 71 अर्धशतक भी लगाए।

Ad

उन्होंने 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 विश्व कप की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था और इसके अलावा उन्होंने भारत को कई यादगार जीत भी दिलाई है। उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और शायद इसी वजह से वो फेयरवेल मैच डिजर्व करते थे। हालांकि यह मैच नहीं मिलने से भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान कम नहीं हो जाता।

Ad

हम अब नजर डालेंगे युवराज सिंह के टेस्ट, वनडे और टी20 में खेले गए उनके आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले मे किए गए प्रदर्शन पर:

Ad

1- आखिरी टेस्ट (5-9 दिसंबर) बनाम इंग्लैंड- 32 एवं 11 रन

Ad
युवराज सिंह
Ad

युवराज सिंह टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाए और अपने पूरे करियर में सिर्फ 40 मैच ही खेल पाए। इसमें युवी ने 33.93 की औसत से 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। युवी ने गेंद के साथ 9 विकेट भी चटकाए। अब बात उनके आखिरी टेस्ट मैच की करें, तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 9 साल पहले 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेला था।

Ad

युवी ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 32 और 11 रन ही बनाए। भारत इस मैच को 7 विकेट से हार गया था और सीरीज में 1-2 पिछड़ गया था। इसके बाद युवी को आखिरी टेस्ट के लिए ड्रॉप कर दिया गया और फिर कभी उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

Ad

2- आखिरी वनडे (30 जून 2017) बनाम वेस्टइंडीज - 39 रन

Ad

टेस्ट के मुकाबले युवराज सिंह का प्रदर्शन वनडे में काफी बेहतरीन रहा और वाइट बॉल क्रिकेट के सबसे खतरनाक और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। युवी ने 304 वनडे में 36.56 की औसत से 8701 रन बनाए, इसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। गेंद के साथ भी युवी ने 111 विकेट चटकाए।

युवी ने अपना आखिरी वनडे 4 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में खेला था। इस मैच में युवी ने 39 रनों की पारी खेली थी और अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ दिया था। हालांकि इस मैच के बाद युवी वनडे में भारत के लिए नहीं खेल पाए और सीरीज के बाद उन्हें वनडे टीम से यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण ड्रॉप कर दिया गया था।

3- आखिरी टी20 (1 फरवरी 2017) बनाम इंग्लैंड- 27 रन

बैंगलोर में खेला था युवी ने अपना आखिरी टी20
Ad

भारत के लिए टी20 क्रिकेट में बनाए गए दो सबसे अहम रिकॉर्ड युवी के नाम है। 12 गेदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाना और एक ओवर में 6 छक्के लगाना। युवी ने टी20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। युवराज सिंह ने अपने टी20 करियर में 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए, इसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। गेंद के साथ युवी ने 28 विकेट चटकाए हैं।

युवी ने अपना आखिरी टी20 4 साल पहले 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलोर में खेला था। इस मैच में युवी ने 10 गेंदों में 3 छक्कों और एक चौके की मदद से धुआंधार 27 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच के बाद वो कभी भी इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेल पाए।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda