PKL 10: एक टाई, 17 सुपर 10 और 7 हाई 5, जानिए Pro Kabaddi 2023 में अहमदाबाद लेग में क्या-क्या हुआ?
PKL 10: 2 दिसंबर से अहमदाबाद में प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) की शुरुआत हुई और 7 दिसंबर को इसका अंत हुआ। घरेलू टीम गुजरात जायंट्स ने काफी प्रभावित किया और 4 में से तीन मैचों को जीता। इसके अलावा भी अहमदाबाद लेग में काफी कुछ देखने को मिला।
अहमदाबाद लेग के दौरान 11 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें से कई मैच रोमांचक हुए और कुछ मैच काफी ज्यादा रोमांचक भी थे। इस बीच सिर्फ एक मैच टाई भी हुआ। पिछले 6 दिनों में कुल मिलाकर 14 खिलाड़ियों ने मिलकर 17 सुपर 10 लगाए और 6 डिफेंडर्स ने 7 हाई 5 लगाए। इस लेग में गुजरात जायंट्स ने सबसे ज्यादा 3, पटना पाइरेट्स ने दो, यू मुंबा, यूपी योद्धाज, तमिल थलाइवाज, पुनेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स ने एक-एक मुकाबला जीता।
इसके अलावा 5 टीमें ऐसी भी थी, जोकि एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई। इसमें तेलुगु टाइटंस, हरियाणा स्टीलर्स, दबंग दिल्ली केसी, जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स जैसे टीमें शामिल हैं। आइए नज़र डालते हैं PKL 10 के पहले लेग में क्या-क्या देखने को मिला?
#) PKL 10 के पहले लेग में किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते?
गुजरात जायंट्स ने अपने होम लेग का अच्छे से फायदा उठाया और 4 में से तीन मुकाबलों को जीता। गुजरात ने तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा को हराया। इस बीच उन्हें सिर्फ पटना पाइरेट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
#) PKL 10 के अहमदाबाद लेग में कौन सी टीम सबसे ज्यादा मैच हारी?
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस ऐसी दो टीमें थी, जिन्होंने दो मैच खेले और दोनों ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। एक तरफ बुल्स को बंगाल वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के खिलाफ हार मिली, तो दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस को गुजरात जायंट्स और पटना पाइरेट्स के खिलाफ शिकस्त मिली।
#) Pro Kabaddi 2023 में किस टीम के बीच मैच टाई हुआ?
PKL 10 का 10वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच टाई हुआ। दोनों के बीच स्कोर 28-28 से बराबर रहा।
#) PKL 10 के पहले लेग में कौन-कौन से रेडर्स ने सुपर 10 लगाए?
अहमदाबाद लेग में सोनू जागलान (3), पवन कुमार सेहरावत (2), सुरेंदर गिल (1), परदीप नरवाल (1), राकेश (1), सचिन तंवर (1), नवीन कुमार (1), असलम इनामदार (1), भवानी राजपूत (1), अर्जुन देशवाल (1), गुमान सिंह (1), अजिंक्य पवार (1), मनिंदर सिंह (1) और आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश (1) ने सुपर 10 लगाए।
#) Pro Kabaddi के 10वें सीजन में कौन-कौन से डिफेंडर्स ने हाई 5 किए?
पहले हफ्ते में सोमबीर (2), सुमित सांगवान (1), गुरदीप (1), महेंदर सिंह (1), अंकित (1) और रिंकू (1) ने हाई 5 लगाया।
#) Pro Kabaddi 2023 के पहले हफ्ते में किस टीम ने जीता सबसे बड़े अंतर से मैच?
यूपी योद्धाज ने इस सीजन के 9वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 57-27 से हराया और 30 पॉइंट्स के विशाल अंतर से इस मैच को जीता। इसके अलावा पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 22 पॉइंट्स के अंतर से शिकस्त दी थी।
Quick Links
मयंक मेहता