Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) का 10वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच बहुत ही रोमांचक रहा। अंत में यह मैच 28-28 से टाई रहा और दोनों टीमों को इस मैच से 3-3 अंक मिले। PKL 10 में अभी भी गत विजेता को पहली जीत की दरकार है।
इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के लिए श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में वैभव गर्जे ने 3 टैकल पॉइंट्स लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए भवानी राजपूत ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अंकुश राठी ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। भवानी ने Pro Kabaddi 2023 में अपना पहला सुपर 10 लगाया।
Pro Kabaddi 2023 में बंगाल वॉरियर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच टाई
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 13-9 से बढ़त बनाई। मुकाबले की शुरुआत में एक समय जयपुर 3-0 से आगे थी, लेकिन यहां से बंगाल की टीम ने वापसी करते हुए दबाव पिंक पैंथर्स पर डाला और वो लीड में आ गए थे। बंगाल की टीम जयपुर को ऑल-आउट करने के करीब आई, लेकिन उनके रेडर्स की जयपुर के डिफेंडर्स के आगे एक नहीं चली। अभिषेक ने श्रीकांत जाधव और अंकुश ने मनिंदर सिंह एवं नितिन को सुपर टैकल किया। इसी वजह से ना सिर्फ जयपुर ने अपना लोना टाला, बल्कि 4 पॉइंट्स की अहम लीड भी हासिल की। पहले हाफ में मैच ज्यादातर डू ऑर डाई रेड पर ही चला।
दूसरे हाफ में बंगाल के लिए नितिन कुमार ने जबरदस्त मल्टी पॉइंट्स रेड करते हुए जयपुर के सुनील कुमार और अंकुश को आउट किया। इसके बाद मनिंदर सिंह ने अपनी रेड में अभिषेक को आउट किया और 25वें मिनट में अर्जुन को टैकल करते ही बंगाल ने जयपुर को ऑल-आउट कर दिया। 30वें मिनट तक मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था और कोई भी टीम आगे निकलने में कामयाब नहीं हुई थी। इस बीच पहले बंगाल के लिए श्रीकांत जाधव ने एक रेड में दो डिफेंडर्स को आउट किया, फिर जयपुर के लिए भवानी राजपूत ने बंगाल के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए स्कोर को बराबरी पर ले आए।
आखिरी मिनट में भी दोनों टीमों के बीच मैच एकदम बराबरी पर था। अर्जुन देशवाल ने आखिरी मिनट में श्रीकांत जाधव को टैकल करने के चक्कर में जर्सी खींच दी और उनकी यह गलती जयपुर को भारी पड़ी। भवानी राजपूत ने इस बीच अपना सुपर 10 पूरा किया। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने आखिरी रेड में कोई रिस्क नहीं लिया और खाली रेड करते हुए मैच को टाई कराया। यह Pro Kabaddi 2023 का पहला टाई मुकाबला भी रहा।