• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई 
डेनियल ब्रायन और अपोलो क्रूज

5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई 

अपोलो क्रूज के शानदार प्रोमो से लेकर मेन इवेंट में हुए स्टील केज मैच तक इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के शो में कई रोचक चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड शुरू से लेकर अंत तक काफी रोमांचक रहा था और कुछ चीजों को छोड़ दिया जाए तो रोमन रेंस (Roman Reigns) vs डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के स्टोरीलाइन ने इस शो को काफी मनोरंजक बना दिया था।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग को नकली बताए जाने के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए थे

Ad

इस हफ्ते SmackDown के दौरान Fastlane 2021 पीपीवी के लिए दो बड़े मैचों की घोषणा की गई। आपको बता दें, रोमन रेंस Fastlane पीपीवी में डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। वहीं, वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर को बियांका ब्लेयर & साशा बैंक्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई।

Ad

5- सैमी जेन WWE SmackDown में अपने डॉक्यूमेंट्री क्रू के एक सदस्य को नहीं पहचान पाए

Ad
Expand Tweet
Ad

सैमी जेन और किंग कॉर्बिन का इस हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ रिमैच होना था, हालांकि, किंग कॉर्बिन सिंगल्स मैच में कम्पीट करना चाहते थे। इसके बाद कॉर्बिन और जेन ने अलग-अलग मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मेंबर्स का सामना किया है। हालांकि, कॉर्बिन, जेन की मदद से मैच जीत गए लेकिन कार्बिन की मदद न मिलने से जेन हार गए।

Ad

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया

Ad

मैच हारने की वजह से जेन काफी गुस्सा हो गए और वह अपने क्रू के एक मेंबर को पहचान नहीं पाए और जेन उसपर हमला करते हुए अपना गुस्सा निकालने लगे। यह देखना रोचक होगा कि जेन आने वाले समय में ब्लू ब्रांड में क्या करने वाले हैं।

Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- अपोलो क्रूज WWE SmackDown मे दो नाइजीरियन गार्ड के साथ नजर आए

Expand Tweet
Ad

पिछले कुछ समय में WWE SmackDown में अपोलो क्रूज का नाइजीरियन रूप देखने को मिला है़। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में क्रूज ने न केवल अपने हाथ में स्पीयर (भाला) ले रखा था बल्कि उनके साथ दो नाइजीरियन गार्ड भी दिखाई दे रहे थे।।

क्रूज ने अपने प्रोमो के दौरान नाइजीरियन स्टाइल में असली अपोलो क्रूज के बारे में बात की और इसके साथ ही उन्होंने बिग ई के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की मांग कर दी है।

3- मर्फी SmackDown में एक बार फिर सैथ राॅलिंस का शिष्य बनना चाहते हैं

Expand Tweet
Ad

मर्फी इस हफ्ते SmackDown में बिना अलाया मिस्टीरियो के नजर आए और उन्होंने एक बार फिर सैथ राॅलिंस का शिष्य बनने की इच्छा जाहिर की। यही नहीं, मर्फी ने सिजेरो से जुड़ी समस्या सुलझाने के लिए रॉलिंस की मदद करनी चाही, हालांकि, रॉलिंस, मर्फी के साथ टीम बनाने को इच्छुक नहीं थे।

इसके बाद मर्फी का सिजेरो से सामना हुआ और सिजेरो ने मैच के दौरान कमेंट्री टेबल पर मौजूद रॉलिंस का मजाक उड़ाने के लिए मर्फी को सिजेरो स्विंग दे दिया। यही नहींं, सिजेरो शार्पशूटर मूव में मर्फी को जकड़ते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। मर्फी के वापसी के साथ यह सवाल खड़े हो गए हैं कि अलाया के साथ उनकी स्टोरीलाइन का क्या हुआ।

2- WWE Raw की नाया जैक्स ने रेजिनेल्ड के लिए कुछ प्लान कर रखा है

Expand Tweet
Ad

यह हफ्ता रेजिनेल्ड के लिए कुछ खास नहीं रहा था और आपको बता दें, कार्मेला द्वारा रेजिनेल्ड को सेवक के पद से हटाए जाने के बाद साशा बैंक्स ने भी उन्हें खुद से दूर रहने को कहा। ऐसा लग रहा था कि रेजिनेल्ड के लिए SmackDown में कुछ करने को नहीं बचा है।

हालांकि, इसके बाद एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान नाया जैक्स ने रेजिनेल्ड का सामना किया और नाया का मानना है कि Fastlane 2021 में रेजिनेल्ड उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने में मदद कर सकते हैं।

1- SmackDown सुपरस्टार डेनियल ब्रायन Fastlane 2021 में रोमन रेंस का सामना करेंगे

Expand Tweet
Ad

डेनियल ब्रायन ने इस हफ्ते SmackDown में अपने WWE करियर का सबसे बेहतरीन प्रोमो दिया और जल्द ही, उनके प्रोमो में रोमन रेंस और जे उसो ने भी दखल दिया। इस ओपनिंग सैगमेंट की वजह से शो के मेन इवेंट में होने जा रहे स्टील केज मैच को लेकर काफी हाइप बिल्ड हो गया था।

आपको बता दें, SmackDown के मेन इवेंट में हुए स्टील केज मैच के दौरान रोमन रेंस और पॉल हेमन रैंप मौजूद थे। इस मैच के दौरान डेनियल ब्रायन और जे उसो दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी, हालांकि, ब्रायन सबमिशन के जरिए यह मैच जीतने में कामयाब रहे। इस मैच के शर्त के अनुसार, ब्रायन Fastlane 2021 में रोमन रेंस का मुकाबला करते हुए नजर आएंगे।

Ad
Edited by
Subham Pal
 
See more
More from Sportskeeda