• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • 5 WWE सुपरस्टार जो अगले 'रोमन रेंस' बन सकते हैं

5 WWE सुपरस्टार जो अगले 'रोमन रेंस' बन सकते हैं

रोमन रेंस को ल्यूकीमिया की खबर ने रैसलिंग फैंस से लेकर पूरे मीडिया जगत को झकझोर दिया। आमतौर पर रोमन रेंस रिंग में रैसलिंग गीयर पहनकर आते हैं, मगर रॉ में वह काली टी-शर्ट, सोने की चेन, घड़ी और बालों को बांधकर आए। उनके फैंस को यह चीज जरूर अटपटी लगी होगी मगर किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि रोमन की अगले तीन-चार मिनट की बातें सबकी आंखों में पानी ला देंगी। खैर अब जो हो सो हुआ। अब WWE के अलावा फैंस के लिए आगे बढ़ने का समय है। आप और हम बस रोमन रेंस के लिए दुआ ही मांग सकते हैं।

Ad

चलती का नाम गाड़ी, WWE किसी के लिए भी नहीं रुकेगी क्योंकि यह एक बिजनेस है। अब WWE को आगे के विकल्प तलाशने हैं। रोमन रेंस की अनुपस्थिति में उस खाली जगह को भरना है, जिसको रोमन रेंस ने अपनी मेहनत और लगन से बनाया है। रॉ में अनेकों सुपरस्टार फैंस के दिलों में जगह बनाने की काबिलियत रखते हैं।

Ad

नजर डालते हैं उन रैसलरों पर जो कंपनी के लिए अगले रोमन रेंस साबित हो सकते हैं:

Ad

फिन बैलर

Ad
Ad

दो अलग अवतारों वाले सुपरस्टार फिन बैलर हर हफ्ते जब भी एरीना के अंदर आते हैं तब-तब उन्हें फैंस की तरफ से खूब वाहवाही मिलती है। उनके थीम सॉन्ग (एंट्रेंस म्यूजिक) पर पूरा WWE यूनिवर्स अपने हाथ हवा में लहरा देता है। फिन बैलर प्रोमो भी ठीक-ठाक करते हैं। बस जरूरत उन्हें एक अच्छी कहानी की है जिससे वह दिखा सकते हैं कि उनके कितना दमखम है।

Ad

फिन बैलर ने रोमन रेंस के विरुद्ध बेहतरीन मैच लड़ा हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने एजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे दानव को भी कड़ी टक्कर दी है। फिन का डीमन किंग रूप फैंस को खूब लुभाता है। फिन बैलर में कंपनी का दिग्गज और चेहरा बनने का सारे गुण मौजूद हैं। WWE को चाहिए कि उन पर दांव लगाकर देखा जाए, यकीनन बैलर अच्छा परिणाम देंगे।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Ad

वायट फैमिली के मेंबर के रूप में WWE करियर शुरु करने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन आज एक कामयाब रैसलर बन गए हैं। हील के अलावा वह फेस बनकर भी बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। मॉन्स्टर ने समय-समय पर साबित किया है कि वह किसी भी मुश्किल घड़ी में कंपनी के संकटमोचक बन सकते हैं। जो रैसलर रोमन रेंस के विरुद्ध बेहतरीन काम कर सकता है, वह कुछ भी करने का जज्बा रखता है।

Ad

कुछ वक्त पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन फिर से फेस रैसलर बन गए हैं। अब वह ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्टोरी में शामिल हो गए हैं। रोमन रेंस की अनुपस्थिति में ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के अच्छे चेहरे बनकर ब्रांड को आगे बढ़ाने का काम कर सकते है। दर्शकों की तरफ से स्ट्रोमैन को हमेशा ही बढ़िया प्रतिक्रिया मिलती है। हर तबके के फैन स्ट्रोमैन की ताकत और काम को सराहते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे रैसलर बन गए हैं, जिस पर कंपनी अपना भरोसा टिका सकती है।

एजे स्टाइल्स

'द फिनोमिनल वन' एजे स्टाइल्स की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही होगी। भला किसने सोचा था कि इंडी जगत का अच्छा रैसलर WWE की आंखों का तारा बन जाएगा। स्टाइल्स को स्मैकडाउन का चैंपियन बने हुए 300 से ज्यादा दिन हो गए हैं और अभी लग नहीं रहा कि कोई उनसे टाइटल छीन सकता है।

Ad

एजे स्टाइल्स के फैंस को यह बात बहुत अखरती है कि खूब मेहनत, अच्छे मैच देने के बाद भी स्टाइल्स से पे-पर-व्यू हैडलाइन नहीं करवाए जाते और वह समय रोमन रेंस के नाम कर दिया जाता है। अब रोमन रेंस की अनुपस्थिति में एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर से इवेंट हैडलाइन करवाया जा सकता है। एजे स्टाइल्स का रिंग और माइक प्रदर्शन में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता। रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में एजे स्टाइल्स पे-पर-व्यू के अलावा WWE के कॉर्पोरेट कामों में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सैथ रॉलिंस

Ad

द शील्ड के समय से सैथ रॉलिंस ही वह रैसलर थे जिसका माइक पर काम बेहतरीन रहता था। समय के साथ-साथ रॉलिंस की रैसलिंग में भी बेहद पैनापन आया है। अब आलम यह हो गया है कि फैंस उनके हर एक दांव पर तालियां बजाते हैं। सही मायनों में देखें तो गुजरे कुछ महीनों में कोई फाइटिंग चैंपियन रॉ पर रहा है तो उसका नाम सैथ 'फ्रिकिंग' रॉलिंस है।

टैग टीम मैच से लेकर सैथ रॉलिंस ने सिंगल्स मैच में अपना खूब जौहर दिया है। इस हफ्ते रॉ में डीन एंब्रोज ने सैथ रॉलिंस पर आत्मघाती हमला करते हुए हील बने। एक हील को जैसी प्रतिक्रिया दर्शकों से मिलनी चाहिए वैसे प्रतिक्रिया डीन एंब्रोज़ निकलवाने में कामयाब रहे। अब वक्त डीन और सैथ के बीच जंग का आ गया है। इस कहानी में डीन एंब्रोज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सैथ रॉलिंस खुद को बड़ा फेस बना सकते है। सैथ रॉलिंस में कंपनी का चेहरे बनने के सारे गुण मौजूद हैं।

रोंडा राउजी

Ad

'द बैडेस्ट वुमेन ऑन द प्लेनेट' रोंडा राउजी का नाम यहां देखकर बहुत लोगों को हैरानी हो रही होगी। कई सवाल भी कर रहे होंगे कि रोंडा में क्या खूबी है जो उन्हें अगला रोमन रेंस माना जा सकता है। पहली बात- रोमन रेंस की तरह ही रोंडा राउजी एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं। WWE में आने के पहले ही रोंडा बहुत बड़ा नाम थी जिसे लोग ओलंपिक खेल, एमएमए केज, फिल्मों तक में देख चुके थे। जिसकी रीच लाखों-करोड़ों लोगों तक रहे कंपनी उसे अपना चेहरा बनाती है। रोंडा इस अहम पैमाने पर खरी उतरती हैं।

दूसरी बात- रोमन रेंस की तरह ही रोंडा राउजी पर WWE मालिकों का हाथ है। WWE महिला रैसलिंग को पुरुष रैसलिंग की तरह ही दिखा रही है और इस काम में रोडा जैसी मजबूत महिला का होना काम आसान कर देगा। WWE रोंडा में पहले ही खूब सारा पैसा इंवेस्ट कर चुका है। रोंडा ने अपनी लगन से WWE को परिणाम भी दिए है। वह दिन दूर नहीं जब रोंडा का काम WWE के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda