• Sports News
  • WWE
  • SummerSlam
  • WWE न्यूज़: फेमस सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग को बताया सबसे बड़ा झूठा
WWE NXT के टॉप स्टार ने गोल्डबर्ग को बताया झूठा

WWE न्यूज़: फेमस सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग को बताया सबसे बड़ा झूठा

देखकर लगता है कि मैट रिडल और गोल्डबर्ग के बीच चल रही सोशल मीडिया पर लड़ाई अभी तक खत्म नहीं हुई है। हाल ही में एक वीडियो में गोल्डबर्ग ने कहा कि वह मैट रिडल को नहीं जानते हैं। इसके जवाब में ट्विटर पर 'किंग ऑफ ब्रोज़' ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए गोल्डबर्ग को झूठा बताया।

रिडल और गोल्डबर्ग के बीच की अनबन काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। कई मौक़ों पर NXT सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग को ताने मारे हैं। रिडल ने एक मौके पर पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन को इस इंडस्ट्री का सबसे खराब रेसलर भी कह दिया था।

Ad

कुछ समय पहले आयी रिपोर्ट्स के अनुसार WWE को रिडल के गोल्डबर्ग पर कमैंट्स करने से कोई दिक्कत नहीं है। यहां तक कि वह दोनों के सोशल मीडिया वॉर से काफी ज्यादा खुश हैं। समरस्लैम 2019 के दौरान, 'किंग ऑफ ब्रोज़' WWE वाच अलोंग का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें: लगभग 5 सेकेंड्स में चैंपियन बनने के बाद अपने पुराने दुश्मन को देख रिंग छोड़कर भागे ब्रॉक लैसनर

Ad

इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह बैकस्टेज गोल्डबर्ग के साथ मिल चुके हैं और दोनों के आपस में बात भी की है। हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स WWE ने गोल्डबर्ग की एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उनसे मैट रिडल के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में WWE हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि वह रिडल को नहीं जानते हैं और वह कौन है।

इस क्लिप को देखकर शायद NXT सुपरस्टार को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "तुम हमेशा झूठ क्यों बोलते हो भाई (ब्रो)?

Ad
Expand Tweet

अब देखना होगा कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग इसपर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Ishaan Sharma
 
See more
More from Sportskeeda