WWE समरस्लैम (WWE SummerSlam)
WrestleMania के बाद WWE फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार SummerSlam का रहता है। हर साल अगस्त में होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट को कंपनी के सबसे सफल इवेंट्स में शुमार किया जाता है। हालांकि इस साल यह इवेंट जुलाई में आयोजित होने वाला है।
यही कारण है कि SummerSlam को WWE के बिग 4 प्रीमियम लाइव इवेंट्स में जगह मिली हुई है, इसके अलावा इस लिस्ट में WrestleMania, Survivor Series और Royal Rumble के नाम हैं।
पहली बार SummerSlam का आयोजन 1988 में न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में किया गया था। इसके मेन इवेंट में हल्क होगन और रैंडी सैवेज की टीम का सामना टैड डी बियासी और आंद्रे द जाइंट की टीम के साथ हुआ था। यहां जीत हल्क होगन और रैंडी सैवेज को मिली। SummerSlam के मेन इवेंट्स में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, ब्रेट हार्ट, द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, बुकर टी, गोल्डबर्ग, ऐज, रोमन रेंस, क्रिस बैन्वा जैसे लैजेंड्स हिस्सा ले चुके हैं।
इस साल का SummerSlam नैशविल, टैनेसी में होने जा रहा है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 30 जुलाई 2021 (भारत में 31 जुलाई) को होगा।