"मैं जब घर जाता हूं..."- WWE SummerSlam में 'प्रेमिका' को धोखा देने वाले सबसे बड़े हील ने रियल लाइफ पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Ujjaval
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने किया खुलासा (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने किया खुलासा (Photo: WWE.com)

Dominik Mysterio Reveals Work Not Affects Relationship With Wife: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) को सबसे बड़े हील स्टार्स में से माना जाना गलत नहीं होगा। वो रिया रिप्ली के साथ रहते हुए काफी चर्चा का विषय रहे थे और अब वो लिव मॉर्गन के साथ नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि डॉमिनिक शादीशुदा हैं और इसके बावजूद ऑन-स्क्रीन अन्य स्टार्स के साथ नज़र आना काफी बड़ी बात है। डॉमिनिक ने अब बताया कि इस चीज़ से उनकी पत्नी को फर्क पड़ता है, या नहीं।

Ad

लोगन पॉल के Impaulsive पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो नज़र आए। इसी बीच उनसे असल जीवन में पत्नी होने के बावजूद ऑन-स्क्रीन लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के साथ रोमांटिक एंगल में होने को लेकर सवाल किया गया। डॉमिनिक ने बताया कि उनकी पत्नी मैरी जूलिएट काम और असल जीवन को अलग रखती हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया ऑन-स्क्रीन चीज़ें करने के बावजूद उनकी पत्नी कभी उस विषय में बात नहीं करती हैं। उन्होंने कहा,

“मैं जो करता हूं, वो सिर्फ टीवी तक ही है। जब रिया रिप्ली ने मेरे चेहरे को लीक किया था, तो मुझे सबसे पहला मैसेज मेरी पत्नी का आया था, जहां वो मुझे बता रही थीं कि गैराज में एक मकड़ी है। वो समझती हैं कि जब मैं टीवी पर हूं, तो मैं 'डर्टी डॉम' हूं। जब मैं उनके पास घर जाता हूं, तो मैं उनका पति डॉमिनिक बन जाता हूं। वो मेरे काम और असल जीवन को अलग रखने का जबरदस्त काम करती हैं।"
Ad

WWE Bash in Berlin में होगा डॉमिनिक मिस्टीरियो का बड़ा मैच

डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने SummerSlam में अपनी 'प्रेमिका' रिया रिप्ली को धोखा देते हुए लिव मॉर्गन को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की थी। इसके अलावा डेमियन प्रीस्ट को फिन बैलर से धोखा मिला। जजमेंट डे के ओरिजिनल दो सदस्य अब अलग हो गए हैं।

Bash in Berlin के लिए WWE ने अब एक बड़े मिक्स्ड टैग टीम मैच का ऐलान किया है। लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो टीम बनाकर रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट का सामना करने वाले हैं। इस मुकाबले पर जरूर फैंस की नज़रें होंगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications