SummerSlam 2024 में मिला था बड़ा धोखा, Bash in Berlin में होगा बदला लेने का सुनहरा मौका, WWE ने बड़े मिक्स्ड टैग टीम मैच का किया ऐलान

WWE
WWE Bash in Berlin 2024 में होगा तगड़ा मुकाबला (Photo: WWE.com)

WWE Announces Mixed Tag Team Match: WWE Bash in Berlin 2024 का आयोजन 31 अगस्त को होगा। वीकली शोज में इस प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्डअप शानदार चल रहा है। कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी हो चुका है। WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में एक और शानदार मिक्स्ड टैग टीम मैच की घोषणा कर दी है।

Bash in Berlin में डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के साथ होगा। इनकी राइवलरी मौजूदा समय में काफी खतरनाक चल रही है। लगातार दो हफ्ते Raw में काफी हंगामा देखने को मिला।

WWE SummerSlam 2024 में रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट को मिली थी हार

कहानी की असली शुरूआत SummerSlam 2024 से हुई। वहां पर लिव मॉर्गन ने रिया रिप्ली के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की थी। मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो की दखलअंदाजी देखने को मिली। उनकी वजह से रिया को हार का सामना करना पड़ा। हद तो तब हो गई जब डॉम ने लिव को शानदार किस कर पूर्व चैंपियन रिप्ली को बड़ा धोखा दिया।

SummerSlam 2024 में ही डेमियन प्रीस्ट ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच मुकाबला काफी तगड़ा रहा था। अंत में फिन बैलर ने प्रीस्ट को धोखा दिया और उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा।

फिन बैलर ने अब अपनी नई जजमेंट डे बना ली है। उनके साथ डॉमिनिक मिस्टीरियो, लिव मॉर्गन, कार्लिटो और जेडी मैकडॉना हैं। रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट साथ में काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते प्रीस्ट का मुकाबला जेडी मैकडॉना के साथ हुआ था। मैच के दौरान बैलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर डेमियन पर अटैक कर दिया। उन्हें बचाने रिया ने एंट्री की थी।

इस हफ्ते भी Raw में ऐसा ही देखने को मिला। प्रीस्ट का मुकाबला कार्लिटो के साथ हुआ था। डेमियन के ऊपर नई जजमेंट डे ने अटैक किया। रिप्ली ने आकर मामला अपने कंट्रोल में लिया। रिया और डेमियन अभी तक भारी पड़े हैं।

लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो से बहुत गुस्सा रिया रिप्ली हैं। Bash in Berlin में वो बदला लेने के मूड से रिंग में उतरेंगी। कुछ ऐसा ही डेमियन प्रीस्ट के दिमाग में भी चल रहा होगा। मिक्स्ड टैग टीम मैच में कुछ चौंकाने वाली चीजें भी देखने को मिल सकती हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now