WWE Raw रिजल्ट्स: सीएम पंक ने दुश्मन की बेल्ट से की पिटाई, 54 बार के चैंपियन को किया गया अधमरा, मेन इवेंट में चैंपियन ने मचाया तहलका

WWE Raw में सीएम पंक ने बवाल मचाया (Photo: SK Wrestling Twitter)
WWE Raw में सीएम पंक ने बवाल मचाया (Photo: SK Wrestling Twitter)

WWE Raw Results (13 August 2024): WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस शो की शुरुआत तगड़े ब्रॉल से हुई। बाद में कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने गुंथर पर धोखे से वार किया, वहीं सीएम पंक का गुस्सा फूटा। ब्रॉन्सन रीड ने इस हफ्ते भी तबाही मचाई। मेन इवेंट में हुआ चैंपियनशिप मैच भी बेहतरीन रहा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw रिजल्ट्स

-) WWE Raw की शुरुआत में रिया रिप्ली का सैगमेंट देखने को मिला। लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो फैंस के बीच मौजूद थे। दोनों के बीच बहस हुई और फिर डेमियन प्रीस्ट वहां आ गए। चारों स्टार्स का ब्रॉल हुआ। रिंग में डेमियन का पलड़ा डॉमिनिक और उन्हें बचाने आए कार्लिटो पर भारी रहा।

Ad

- ) डेमियन प्रीस्ट ने एक धमाकेदार मैच में कार्लिटो को साउथ ऑफ हैवन्स देकर हराया। बाद में नए जजमेंट डे ने प्रीस्ट पर हमला किया लेकिन रिया रिप्ली ने एंट्री की। डेमियन और रिया का पलड़ा भारी रहा। प्रीस्ट ने डॉमिनिक को भी उनपर हमला करने से रोका।

Ad

- ) बैकस्टेज मैक्सिन डुप्री ने आईवी नाइल के साथ आगे साथ काम करने से इंकार कर दिया।

- ) बो डैलस का वीडियो पैकेज देखने को मिला। वो Wyatt Sick6 की जीत से खुश नज़र आए और आने वाले समय में कुछ बड़ा होने के संकेत दिए।

- ) ज़ेवियर वुड्स ने ओडिसे जोन्स और कोफी किंग्सटन से मुलाकात की। इसी बीच कोफी ने वुड्स को जोन्स के मैच के दौरान रिंगसाइड पर उनके साथ आने के लिए कहा।

- ) ओडिसे जोन्स ने लोकल स्टार Mr. Whiney का सामना किया और उन्हें स्पिनिंग साइड स्लैम देकर आसानी से हरा दिया। मैच के बाद कैरियन क्रॉस ने आकर इल्जाम लगाया कि ओडिसे जोन्स को ज़ेवियर वुड्स की जगह लेने के लिए कोफी किंग्सटन लेकर आए हैं। कोफी ने फाइनल टेस्टामेंट को अगले हफ्ते सिक्स मैन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे कैरियन क्रॉस ने स्वीकारा। वुड्स उतने खुश नहीं दिख रहे थे।

Ad

- ) बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा एडम पीयर्स ने बताया कि ट्रेवल में दिक्कत के कारण सीएम पंक अभी तक नहीं आए हैं। ड्रू मैकइंटायर इस बात से खुश नहीं थे कि SmackDown के सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को Raw के टाइटल के लिए मैच मिल रहा है।

- ) अल्फा अकादमी और अमेरिकन मेड के बीच टेक्सस टोर्नेडो वॉर मैच हुआ। दोनों टीमों के बीच फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। अंत में अल्फा अकादमी के पास मोमेंटम था लेकिन आईवी नाइल ने आकर मैक्सिन डुप्री पर हमला करके उन्हें धोखा दिया। इससे ओटिस का ध्यान भटक गया और वो अमेरिकन मेड का शिकार हो गए। बाद में जूलियस क्रीड ने अकीरा टोज़ावा को पिन करके टीम को जीत दिलाई।

Ad

- ) पीट डन ने शो से पहले हुए इंटरव्यू में शेमस पर निशाना साधा और बताया कि उनके दो साल दिग्गज के कारण खराब हुए। वो इस बात से भी खुश नहीं थे कि शेमस ने उन्हें बुच जैसा खराब नाम दिया।

- ) बैकस्टेज ब्रॉन्सन रीड ने एडम पीयर्स से मुलाकात की और एक विरोधी की मांग की। रीड ने बताया कि अगर एडम ऐसा नहीं करते हैं, तो वो फिर से बवाल मचाएंगे।

- ) शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क का सामना इयो स्काई और कायरी सेन से टैग टीम मैच में देखने को मिला। मैच काफी अच्छा रहा और दोनों टीमों ने प्रभावित किया। अंत में स्काई अपनी टीम को जीत दिलाने के करीब आ गई थीं लेकिन विमेंस टैग टीम चैंपियन अनहोली यूनियन ने आकर उनपर हमला कर दिया। इसके बाद चैंपियंस ने सिर्फ डैमेज कंट्रोल ही नहीं बल्कि सोन्या डेविल, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क को भी निशाना बनाया।

Ad

- ) बैकस्टेज आर-ट्रुथ और मिज़ की मुलाकात हुई। ट्रुथ ने बताया कि उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मिज़ का मैच बुक करा दिया। बाद में पता चला कि ट्रुथ ने नाम में गलती कर दी और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ पूर्व WWE चैंपियन का मैच तय हो गया।

- ) रैंडी ऑर्टन ने प्रोमो कट करके नया वर्ल्ड हैवीवेट बनने को लेकर बात की। गुंथर ने सैगमेंट में दखल दिया और रैंडी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्गज अपनी क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने रैंडी समेत उनके पिता और दादा की भी बेइज्जती की। ड्रू मैकइंटायर ने दखल दिया और इससे गुंथर का ध्यान भटक गया। वाइपर ने उन्हें RKO दिया। रिंगसाइड पर मौजूद मैकइंटायर पर सीएम पंक ने हमला किया। उनका ब्रॉल जबरदस्त रहा और बेस्ट इन द वर्ल्ड ने दुश्मन पर लगातार बेल्ट से वार किया और उनकी जबरदस्त पिटाई की।

Ad

- ) बैकस्टेज शेमस का इंटरव्यू हुआ और लुडविग काइजर ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। इसी बीच पीट डन ने पीछे से आकर शेमस पर खतरनाक हमला किया। ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका।

- ) सीएम पंक ने बताया कि उन्हें ट्रेवल में देरी नहीं हुई थी लेकिन अगर वो आते, तो शायद ड्रू मैकइंटायर पहले ही भाग जाते। इसी वजह से उन्होंने झूठ बोला।

- ) ब्रॉन्सन रीड ने द मिज़ का सामना सिंगल्स मैच में किया। पूर्व WWE चैंपियन ने काफी मेहनत की लेकिन ब्रॉन्सन रीड ने डेथ वैली ड्राइवर और सुनामी देकर पिन किया। ब्रॉन्सन रीड ने जीत दर्ज की और मैच के बाद मिज़ पर हमला करने का मन बनाया। आर-ट्रुथ ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन रीड ने खतरनाक रूप दिखाकर ट्रुथ पर लगातार 5 सुनामी मूव लगाए। एडम पीयर्स ने उन्हें इस हरकत के लिए सस्पेंड कर दिया। ब्रॉन्सन ने 54 बार के पूर्व 24/7 चैंपियन को अधमरा कर दिया।

Ad

- ) बैकस्टेज सैमी ज़ेन और जे उसो की मुलाकात हुई। उसो ने ज़ेन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने का दावा करके उन्हें मोटिवेट किया।

- ) ब्रॉन ब्रेकर और सैमी ज़ेन के बीच 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला। सैमी ज़ेन ने अचानक ब्रॉन को हैलुवा किक देकर पहला फॉल हासिल किया। कड़ी टक्कर के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने लगातार दो स्पीयर लगाकर अपना पहला फॉल हासिल किया। मैच जारी रहा और अंत में सैमी के टॉप रोप मूव को काउंटर करके ब्रॉन ने स्पीयर दिया और 2-1 की बढ़त से जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने तहलका मचाते हुए अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की।

इसी के साथ Raw का एपिसोड खत्म हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications