WWE में Roman Reigns ने चैंपियन vs चैंपियन मैच में Drew Mcintyre का किया था बुरा हाल, चीटिंग से जीता था ऐतिहासिक मुकाबला
Roman Reigns and Drew Mcintrye: WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले कई मैच हो चुके हैं और उनका अंतिम मुकाबला सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2020 में देखने को मिला था। वो मुकाबला जबरदस्त था।
WWE Survivor Series 2020 में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुआ था यादगार चैंपियन vs चैंपियन मैच
रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच Survivor Series में मैच होने की उम्मीद थी। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर को Survivor Series से कुछ हफ्तों पहले रीमैच मिला था। उन्होंने इस मैच में रैंडी को हराकर अपने WWE टाइटल को दोबारा हासिल कर लिया था। बाद में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच कुछ सैगमेंट्स देखने को मिले जहां उनके मैच को हाइप किया गया।
Survivor Series 2020 के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिला था। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मैच अच्छा सबित हुआ। यह मैच जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स से भरा हुआ था। मुकाबले के दौरान रोमन रेंस ने एक टॉप हील की तरह डॉमिनेट किया।
दूसरी ओर ड्रू मैकइंटायर ने ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर दी। कोई सुपरस्टार हार मानने के लिए तैयार नहीं था और इसी कारण मैच लंबा चला। इस मुकाबले का अंत रोचक रहा और इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। स्कॉटिश सुपरस्टार ने रोमन पर क्लेमोर किक लगाई और इसके चलते यूनिवर्सल चैंपियन रेफरी से टकरा गए।
जे उसो ने एंट्री की और आकर मैकइंटायर के साथ लड़ाई की। इसी बीच रोमन रेंस ने ड्रू पर लो-ब्लो लगा दिया। बाद में जे उसो ने भी उनपर सुपरकिक लगा दी। रोमन को इससे फायदा मिला। रोमन ने फिर ड्रू को अपने सब्मिशन Guillotine Choke में फंसाया और रेफरी रिंग में आए गए। ड्रू पास आउट हो गए और इसी कारण रेंस को जीत मिली।
रोमन रेंस की इस मैच में जीत से फैंस ज्यादा खुश नहीं थे लेकिन ड्रू मैकइंटायर को चीटिंग से हार मिलना थोड़ा निराशाजनक जरूर रहा। खैर, अब ड्रू मैकइंटायर के पास क्लैश एट द कैसल में ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेने का अच्छा मौका रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
Quick Links
Ujjaval