फिनिशिंग मूव्स: क्लेमोर किक, रिलीज पावरबॉम्ब, लिफिटिंग सिटआउट, स्पाइन बस्टर
WWE में बड़ी जीत: 1 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, 2 बार रॉ टैग टीम टाइटल, NXT चैंपियनशिप और रॉयल रंबल 2020 के विजेता। रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार WWE टाइटल को जीता।
ड्रू मैकइंटायर ने पहली बार डब्लू डब्लू ई (WWE) में कदम साल 2007 में रखा था। कम ही लोग जानते हैं कि प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले मैकइंटायर स्कूल लेवल के फुटबॉल प्लेयर हुआ करते थे जो आमतौर पर डिफेंडर की भूमिका में नजर आते थे।
15 साल की उम्र में उन्होंने अपने प्रो रेसलिंग करियर की शुरुआत की। WWE में पहला मैच उन्होंने साल 2007 में लड़ा और उस समय उन्हें ड्रू गैलोवे नाम से जाना जाता था। ड्रू ने WWE में 3MB टीम का हिस्सा थे। जिसमें उनके साथ जिंदर महल और हीथ स्लेटर थे। उम्मीदों पर खरा ना उतरने के कारण 2014 में उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया। अगले 3 साल उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में बिताए और 2017 में एक बार उनकी WWE में वापसी हुई।
अपनी गज़ब की ताकत से उन्होंने कर्ट एंगल, रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स को भी हराया हुआ है। रॉयल रंबल में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स को उन्होंने एलिमिनेट किया। अब रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं।