Drew McIntyre Lost: WWE Saturday Night's Main Event काफी सफल रहा और कुछ शानदार मोमेंट देखने को मिले। इसी बीच डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच तगड़ा मैच हुआ। वो स्टील केज मुकाबले में आमने-सामने थे और उन्होंने जीत दर्ज करने के लिए सारी हदें पार कर दी। मैच का अंत चौंकाने वाला रहा। डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। वो WrestleMania 41 में आमने-सामने आए थे, जहां मैकइंटायर को जीत मिल गई थी। इसके बावजूद उनकी कट्टर दुश्मनी जारी रही और Saturday Night's Main Event में उनके बीच स्टील केज मैच बुक किया गया। यह रेसलिंग के हिसाब से एकदम रोचक साबित हुआ। View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट पर एंट्रेंस के दौरान ही पूर्व WWE चैंपियन ड्रू ने हमला कर दिया था। वो रिंग में स्टील चेयर लेकर गए और केज बंद कर दिया। यहां से मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू हुआ और खूब बवाल देखने को मिला। उन्होंने अच्छे मूव्स का उपयोग किया। ड्रू मैकइंटायर ने इसी बीच चेयर से डेमियन प्रीस्ट पर अटैक भी किया। एक मौके पर मैकइंटायर ने रिंग कॉर्नर में चेयर लगाकर प्रीस्ट को उसपर क्लेमोर किक देने की कोशिश की। वो सफल नहीं हुए और डेमियन ने इसके बाद अपना खतरनाक रूप दिखाया। उन्होंने मैकइंटायर के गले पर चेयर से वार किया और फिर उन्हें कॉन चेयर टो देकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली। फैंस स्कॉटिश वॉरियर की जीत की उम्मीद कर रहे थे। इसी वजह से प्रीस्ट का जीतना बेहद हैरान करने वाला था। View this post on Instagram Instagram Post WWE Saturday Night's Main Event के बाद ड्रू मैकइंटायर ले सकते हैं ब्रेकSaturday Night's Main Event में हार के बाद ड्रू मैकइंटायर रिंग में बुरी तरह घायल थे। इसी बीच मेडिकल टीम ने आकर उन्हें चेक भी किया। हालांकि, मैकइंटायर इन सभी चीजों को नजरअंदाज करके बैकस्टेज चले गए। PWInsider ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि मैकइंटायर बुरी तरह से चोटिल हैं और वो एक्शन से दूर होंगे। इसी वजह से WWE ने डेमियन के खिलाफ उनके मैच का अंत ब्रूटल अंदाज में बुक किया। इस एंगल के साथ स्कॉटिश वॉरियर ब्रेक ले सकते हैं।