About WWE Saturday Night’s Main Event
WWE 25 जनवरी को टेक्सस के सैन एंटोनियो में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event) का आयोजन करने वाली है। सबसे पहले इस खास शो का आयोजन 1985 में किया गया था और पिछले साल दिसंबर में 16 साल बाद इसकी वापसी हुई थी। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच मेन इवेंट में देखने को मिला था। इस मैच के बाद ओवेंस ने कोडी के ऊपर पाइलड्राइवर मूव हिट कर दिया था और यहां तक कि उनकी चैंपियनशिप भी वो लेकर चले गए थे। इस इवेंट का भी हिस्सा यह दोनों होने वाले हैं और इनके बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।
WWE Saturday Night's Main Event में क्या-क्या होने वाला है?
1) गुंथर (चैंपियन) vs जे उसो - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
2) ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच
3) ब्रॉन ब्रेकर (चैंपियन) vs शेमस - आईसी चैंपियनशिप मैच
4) कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच शॉन माइकल्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट को होस्ट करेंगे।
FAQs
WWE Saturday Night's Main Event will take place at the Frost Bank Center in San Antonio, Texas.
The next WWE Saturday’s Night Main Event will take place on January 25, 2025.
So far, there has been no announcement regarding Roman Reigns at Saturday Night's Main Event 2025.