Championship Match Announced SNME: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब 24 घंटे से भी बहुत कम समय बचा हुआ है। WWE ने शो के लिए एक चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया है। विमेंस डिवीजन का कोई मुकाबला कार्ड में नहीं था और अब WWE ने इसे जोड़ दिया है। विमेंस यूएस टाइटल के लिए दो स्टार्स आमने-सामने आएंगे।
ज़ेलिना वेगा ने कुछ हफ्तों पहले SmackDown के एपिसोड में चेल्सी ग्रीन को हराकर विमेंस यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद से ही वो टाइटल होल्ड कर रही हैं। चेल्सी को इसके बाद से सही तरह से रीमैच नहीं मिला था और अब Saturday Night's Main Event में उनके पास मौका है। दोनों के बीच विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। वेगा की बादशाहत के लिए चेल्सी खतरा हो सकती है।
आप नीचे मैच का ऑफिशियल पोस्टर देख सकते हैं:
ज़ेलिना वेगा का चैंपियनशिप रन अभी शुरू ही हुआ है। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि वो चेल्सी ग्रीन को हराने और टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखने में सफल रहें। देखना होगा कि Saturday Night's Main Event में नतीजा किस ओर जाता है।
WWE Saturday Night's Main Event में कौन-कौन से चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं?
ज़ेलिना वेगा और चेल्सी ग्रीन के विमेंस यूएस टाइटल मैच के अलावा Saturday Night's Main Event में एक अन्य चैंपियनशिप मुकाबला भी होगा। जे उसो ने WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। अब वो पहली बार बड़े इवेंट में टाइटल दांव पर लगाने वाले हैं। उनका सामना सोशल मीडिया स्टार लोगन पॉल से देखने को मिलेगा। लोगन पॉल ने Raw के एक एपिसोड में आकर बोला था कि जे उसो वर्ल्ड चैंपियन बनने लायक स्टार नहीं हैं।
जे उसो ने लोगन पर अटैक किया था। इसके बाद लोगन ने भी जे पर अटैक किया था। इसी वजह से उनके बीच स्टोरी रोचक बन गई है। बड़ी बात यह है कि Saturday Night's Main Event में उनका मैच हेडलाइन करने वाला है। इसी वजह से उनपर अपने मैच को अच्छा बनाने का दबाव रहने वाला है। जे उसो इस मैच में जीत के प्रबल दावेदार हैं। अगर लोगन किसी तरह जीतकर चैंपियन बनते हैं, तो यह चौंकाने वाली बात होगी।