WWE ने Saturday Night's Main Event के लिए चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, चैंपियन के पास बदला लेने का मौका

Ujjaval
लोगन पॉल पर सुपरकिक लगाते हुए जे उसो (Photo: WWE.com)
लोगन पॉल पर सुपरकिक लगाते हुए जे उसो (Photo: WWE.com)

WWE Announced World Title Match: WWE Saturday Night's Main Event के अगले संस्करण का आयोजन 24 मई 2025 को देखने को मिलेगा। इवेंट में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हुए हैं और WWE ने अब इसके लिए पहला मैच ऑफिशियल कर दिया है। जे उसो (Jey Uso) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे और उनके पास दुश्मन द्वारा रॉ (Raw) में हुए हमले का बदला लेने का मौका है।

Ad

Raw में इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो की दुश्मनी लोगन पॉल के साथ चल रही है। Raw के आखिरी एपिसोड के समापन के बाद लोगन पॉल ने जे उसो पर हमला करके चौंका दिया था। अब जे को बदला लेने का मौका मिलेगा। वो Saturday Night's Main Event में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। दोनों ही शानदार रेसलर्स हैं और उनके बीच मैच तगड़ा रह सकता है।

आप नीचे मैच का पोस्टर देख सकते हैं:

Ad

WWE Backlash 2025 के दौरान कमेंट्री टीम ने इस मैच का ऐलान किया था। यह इवेंट भी बेहद सफल रहा। WWE ने कुल पांच मैच बुक किए और शो को जॉन सीना द्वारा मेन इवेंट किया गया।

WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना का भी होगा मैच

जॉन सीना अभी अपने रिटायरमेंट टूर पर हैं और WrestleMania 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया था। Backlash 2025 में सीना ने अपने पहले टाइटल डिफेंस में बवाल मचाया। उन्होंने काफी चीटिंग की और रैंडी को आखिर हराने में कामयाबी पाई। वो चैंपियन बने रहे। अब जॉन सीना का अगला लक्ष्य Saturday Night's Main Event होगा। उन्हें 24 मई 2025 को होने वाले इस शो के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है।

सीना अभी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और इसी वजह से उनका लगातार चैंपियनशिप को दांव पर लगाना एक जबरदस्त चीज होगी। सीना को रिटायरमेंट से पहले कई सारे रेसलर्स से फैंस लड़ते हुए देखना चाहते हैं। SmackDown के अगले एपिसोड द्वारा ही WWE इस दिग्गज के लिए किसी स्टार के खिलाफ दुश्मनी शुरू करा सकता है। इससे Saturday Night's Main Event के लिए चैंपियनशिप मैच बुक हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications