Backlash 2025 Results: WWE बैकलैश (Backlash 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा। 5 मैच WWE ने बुक किए और लगभग सभी बेहतरीन रहे। जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन ने अपने मुकाबले से फैंस का दिल जीता। एक बड़ा डेब्यू भी देखने को मिल गया लेकिन कोई टाइटल चेंज यहां नहीं हुआ। इस आर्टिकल में हम Backlash 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए मैचों के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
WWE Backlash 2025 रिजल्ट्स
- जेकब फाटू, ड्रू मैकइंटायर, एलए नाइट और डेमियन प्रीस्ट के बीच WWE Backlash 2025 की शुरुआत में मैच हुआ। इस फैटल 4 वे मुकाबले में यूएस टाइटल दांव पर था। चारों स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में डेमियन और मैकइंटायर फैंस के बीच धराशाई हो गए। एलए नाइट और जेकब फाटू लड़ रहे थे। अंत में सोलो सिकोआ ने दखल दिया और फाटू को बचाया। सोलो अपने साथ जैफ कॉब को लेकर आए। कॉब ने नाइट पर हमला किया। फाटू ने फायदा उठाकर मूनसॉल्ट लगाया और मेगा स्टार को पिन करके जीत दर्ज की। वो चैंपियन बने रहे। जैफ का शानदार अंदाज में डेब्यू हो गया।
- लायरा वैल्किरिया और बैकी लिंच के बीच विमेंस WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह अच्छा रहा। उन्होंने कुछ टेक्निकल स्किल्स दिखाई और फिनिशर्स पर किकआउट भी हुए। अंत में लायरा ने रोलअप से पिन करके जीत दर्ज की और चैंपियनशिप को रिटेन रखा। मैच खत्म होने के तुरंत बाद बैकी ने लायरा पर हमला किया और उनपर आर्मबार लगाया। रेफरी और ऑफिशियल्स को आकर बैकी को रोकना पड़ा।
- डॉमिनिक मिस्टीरियो और पेंटा के बीच WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। पेंटा ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। अंतिम मोमेंट्स में कार्लिटो, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने दखल देने का प्रयास किया लेकिन रेफरी ने यह देख लिया। उन्हें बैकस्टेज जाने के लिए कहा गया। इसी बीच पेंटा ने कार्लिटो और जेडी पर डाइव लगा दी। फिन बैलर ने दोबारा दखल देने का प्रयास किया और रेफरी का ध्यान भटकाया। एल ग्रांडे अमेरिकानो ने आकर पेंटा पर हेडबट लगाया। मिस्टीरियो ने फायदा उठाया और स्प्लैश देकर पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की।
- गुंथर और पैट मैकेफी के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। गुंथर ने मैच में डॉमिनेट किया और कुछ मौकों पर मैकेफी ने भी पलटवार किया। यह काफी नहीं था। अंत में गुंथर ने मैकेफी का हाल बेहाल किया। माइकल कोल ने उन्हें रुकने की सलाह की। गुंथर ने कोल को रिंग में खींचा और हमला करने का प्रयास किया। मैकेफी ने उन्हें रोका। माइकल ने दखल देने और पैट को जीत दिलाने की कोशिश भी की। अंत में गुंथर ने मैकेफी को स्लीपर होल्ड में लॉक किया। मैकेफी फेडआउट हो गए और गुंथर की जीत हुई। गुंथर ने मैच के बाद पैट को कंफ्रंट करते हुए उनके लिए ताली भी बजाई और फैंस ने भी उनके प्रदर्शन की तारीफ की।
- जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह एकदम तगड़ा साबित हुआ। दोनों ने एक-दूसरे के फिनिशर्स पर किकआउट किया। टेबल्स का भी उपयोग किया और रेफरी बार-बार धराशाई हुए। रैंडी ने निक एल्डिस समेत अन्य ऑफिशियल्स पर भी हमला किया। आर-ट्रुथ ने आकर रैंडी को रोका लेकिन वो RKO का शिकार हो गए। जॉन सीना ने फायदा उठाकर चैंपियनशिप से ऑर्टन पर अटैक किया और पिन करके टाइटल रिटेन रखा। जॉन ने मैच के बाद हील की तरह प्रोमो कट करते हुए फैंस पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इन लोगों की परवाह नहीं है। सीना ने खुद को आखिरी रियल चैंपियन बताया और जीत को सेलिब्रेट किया।
इस तरह से WWE Backlash 2025 का अंत हुआ।