Saturday Night's Main Event Final Match Card: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। WWE ने इवेंट के लिए 5 मुकाबले तय किए हैं। Saturday Night's Main Event के पिछले दो संस्करण शानदार रहे हैं और इस बार भी बेहतर शो की उम्मीद की जा सकती है। फैंस की मुख्य रूप से जॉन सीना (John Cena) पर नजर टिकी हुई है। वो सिंगल्स मैच में अपने सबसे बड़े फैन का सामना करेंगे।
सीएम पंक एक टैग टीम मैच का हिस्सा बनने वाले हैं, जहां उनके खिलाफ सैथ रॉलिंस होंगे। WWE ने एक खतरनाक शर्त वाला मैच भी बुक किया है। कुल मिलाकर शो में 2 चैंपियनशिप मैच होंगे। आइए Saturday Night's Main Event में होने वाले सभी मैचों के बारे में बात करेंगे।
WWE Saturday Night's Main Event का फाइनल मैच कार्ड
- जॉन सीना vs आर-ट्रुथ (सिंगल्स मैच)
- सीएम पंक और सैमी ज़ेन vs सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर (टैग टीम मैच)
- डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर (स्टील केज मैच)
- ज़ेलिना वेगा (c) vs चेल्सी ग्रीन (विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच)
- जे उसो (c) vs लोगन पॉल (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच)
भारत में फैंस इस शो का लाइव प्रसारण 25 मई 2025 को 5:30 बजे देख सकते हैं। Backlash 2025 में जॉन सीना को आर-ट्रुथ के दखल की मदद से जीत मिली थी लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान WWE चैंपियन ने ट्रुथ पर अटैक कर दिया। इसी वजह अब उनके बीच मैच के लिए फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, यह मुकाबला मेन इवेंट में नहीं होगा और यहां अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल भी दांव पर नहीं लगा है।
WWE ने आधिकारिक तौर पर Saturday Night's Main Event के मेन इवेंट मुकाबले के बारे में बता दिया है। दरअसल, जे उसो और लोगन पॉल के बीच होने वाला वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच शो को हेडलाइन करता हुआ दिखाई देगा। WWE में सीएम पंक के टैग टीम और जॉन सीना के सिंगल्स मैच के बजाय इसे मुख्य स्पॉट दिया है। इसी वजह से उम्मीद है कि दोनों स्टार्स फैंस को अच्छा और यादगार मैच देने में सफल होंगे।