WWE Backlash 2025 में John Cena ने चीटिंग से जीता मैच, दिग्गज का सपना चकनाचूर करके रिटेन की चैंपियनशिप

Ujjaval
जॉन सीना चैंपियनशिप जीत के बाद (Photo: WWE.com)
जॉन सीना चैंपियनशिप जीत के बाद (Photo: WWE.com)

John Cena Retains: WWE बैकलैश (Backlash 2025) का समापन देखने को मिल गया है। जॉन सीना (John Cena) इस शो में मैच लड़ते हुए आए और उनका प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा। सीना ने अपनी चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दांव पर लगाया था और चीटिंग से जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने रैंडी का सालों बाद दोबारा WWE चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया।

Ad

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच WrestleMania 41 के बाद से दुश्मनी देखने को मिल रही है। आखिर WWE Backlash में वो आमने-सामने आए। रैंडी ने जॉन को कड़ी टक्कर दी और यह मैच बहुत लंबा भी चला। उन्होंने एक-दूसरे के मूव्स पर किकआउट किया। एक नहीं, बल्कि तीन बार रेफरी धराशाई हुए। निक एल्डिस समेत अन्य ऑफिशियल्स भी मैच के बीच आए। रैंडी ऑर्टन जीत के करीब थे लेकिन रेफरी के धराशाई होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया।

रैंडी ने गुस्से में एल्डिस समेत अन्य ऑफिशियल्स पर RKO तक लगा दिया। रैंडी जब सीना पर पंट किक लगाने वाले थे, तभी आर-ट्रुथ आ गए। वाइपर ने उनपर भी हमला किया। जॉन ने वापसी करके रैंडी पर लो ब्लो लगाया और फिर चैंपियनशिप से वार किया। इसी के साथ उन्होंने रैंडी को पिन किया। रेफरी ने रिकवर किया और 3 तक काउंट किया। इसी के चलते जॉन ने जीत प्राप्त की और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रखा।

Ad

WWE Backlash 2025 में जीत के बाद जॉन सीना ने प्रोमो कट किया।

रैंडी ऑर्टन को हराकर धमाकेदार अंदाज में जीत प्राप्त करने के बाद जॉन सीना प्रोमो कट करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने प्रोडक्शन टीम को म्यूजिक बंद करने के लिए कहा। उन्होंने इसके बाद बताया कि उन्हें प्रशंसकों से किसी भी तरह का मतलब नहीं है। इसी बीच सीना ने कहा कि फैंस इस समय आखिरी असली चैंपियन को देख रहे हैं। जॉन ने कहा कि उन्हें म्यूजिक की जरूरत नहीं है। उन्होंने माइक फेंका और टर्नबकल पर चढ़कर अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। इसी के साथ शो का सफलतापूर्वक अंत हो गया। यह आसानी से रैंडी और सीना के सबसे मनोरंजक मैचों में से एक माना जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications