Two Matches Booked Saturday Night's Main Event: WWE Saturday Night's Main Event के लिए फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है। WWE ने SmackDown से पहले दो मैचों का ऐलान कर दिया था और अब शो के दौरान दो अन्य मुकाबलों के बारे में पता चल गया है। इस शो के लिए जॉन सीना (John Cena) के विरोधी का खुलासा हो गया है और दो कट्टर दुश्मनों के बीच एक खतरनाक शर्त वाला मैच भी होगा। Backlash 2025 में जॉन सीना को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत दिलाकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन कराने में आर-ट्रुथ ने अहम किरदार निभाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीना ने ट्रुथ को टेबल पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट देकर सभी को हैरानी में डाल दिया था। SmackDown के हालिया एपिसोड में आर-ट्रुथ का इंटरव्यू सैगमेंट हुआ। उन्होंने सीना के बारे में बात की। इसी बीच ऐलान हुआ कि आर-ट्रुथ और जॉन सीना का Saturday Night's Main Event में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच होगा। View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच काफी महीनों से दुश्मनी देखने को मिल रही है। Backlash 2025 में यूएस टाइटल के लिए हुए फैटल 4 वे मैच के दौरान डेमियन प्रीस्ट ने मैकइंटायर को फैंस के बीच एक टेबल पर पटक दिया था। डेमियन ने SmackDown के हालिया एपिसोड में एक वीडियो सैगमेंट द्वारा मैकइंटायर को Saturday Night's Main Event में स्टील केज मैच के लिए चैलेंज किया। मैकइंटायर ने बाद में प्रोमो कट किया और इस खतरनाक शर्त वाले मैच की चुनौती को स्वीकार किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Saturday Night's Main Event में किन-किन मैचों का आयोजन होगा?जॉन सीना vs आर-ट्रुथ और ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट मैच के अलावा भी Saturday Night's Main Event के लिए दो अन्य मुकाबलों का ऐलान हो हुआ है। जे उसो और लोगन पॉल के बीच पिछले कुछ हफ्तों से अनबन देखने को मिल रही है। अब उनके बीच अगले बड़े शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। WWE ने इसके अलावा सीएम पंक और सैमी ज़ेन का सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ टैग टीम मैच भी बुक किया है। पंक और सैमी को हील स्टार्स से बदला लेना है और Saturday Night's Main Event से अच्छा कोई विकल्प नहीं होगा। View this post on Instagram Instagram Post