WWE SmackDown रिजल्ट्स: John Cena के मैच का हुआ ऐलान, पूर्व ट्राइबल चीफ को मिली जीत, मेन इवेंट में मचा बवाल

Ujjaval
नया जैक्स पर किक लगाते हुए टिफनी स्ट्रैटन और चैंपियनशिप के साथ जॉन सीना (Photo: WWE.com)
नया जैक्स पर किक लगाते हुए टिफनी स्ट्रैटन और चैंपियनशिप के साथ जॉन सीना (Photo: WWE.com)

SmackDown Results (16 May 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस शो में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। विमेंस टाइटल के लिए मेन इवेंट में मैच हुआ। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथी का डेब्यू भी हो गया। Money in the Bank के क्वालीफाइंग मैच बुक किए गए। इस आर्टिकल में हम SmackDown के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE SmackDown रिजल्ट्स

- सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और जेसी मटेओ ने शो की शुरुआत की। सोलो ने प्रोमो कट करते हुए Backlash 2025 में जेकब की जीत का श्रेय खुद लिया। उन्होंने Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच जीतने का भी दावा किया। जेकब को गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि वो यह सबकुछ खुद भी कर सकते थे। दोनों के बीच अनबन देखने को मिली, तभी एलए नाइट ने एंट्री की। उन्होंने जेसी को रिंग के बाहर खींचा और अनाउंसर्स टेबल पर दे मारा। नाइट वहां से भाग गए।

Ad

- बैकस्टेज मीचीन और चेल्सी ग्रीन के विमेंस Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में अपनी जीत का दावा किया। एलेक्सा ब्लिस आईं और उन्होंने दोनों स्टार्स को शुभकामनाएं दी।

- एलेक्सा ब्लिस, चेल्सी ग्रीन और मीचीन के बीच विमेंस Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। यह मैच काफी शानदार रहा। अंत में चेल्सी ग्रीन में मीचीन पर अनप्रिटिहर लगाया और पिन करने गईं। एलेक्सा ने एंट्री की और ग्रीन पर हमला करने के बाद उन्हें सिस्टर एबीगेल डीडीटी मूव देकर पिन किया। ब्लिस की जीत हुई।

Ad

- DIY और फ्रैक्सिऑम के बीच शो का सबसे अच्छा मैच हुआ। अंत में एक्सिऑम ने DIY के जॉनी गार्गानो को रोलअप से पिन किया और जीत दर्ज की। मैच के बाद DIY ने फ्रैक्सिऑम पर हमला किया लेकिन मोटर सिटी मशीन गन्स के आकर उन्हें बचाया।

- रे फीनिक्स और एंड्राडे बातचीत करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच सोलो सिकोआ और उनके साथियों ने आकर एलए नाइट के बारे में पूछा। उन्हें नहीं पता था।

- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने बैकस्टेज फ्रैक्सिऑम की तारीफ की और बताया कि अगले हफ्ते उनके बीच WWE टैग टीम टाइटल मैच होगा।

- आर-ट्रुथ का वेड बैरेट ने बैकस्टेज इंटरव्यू लिया। उन्होंने जॉन सीना की तारीफ की लेकिन कहा कि अब सीना बदल चुके हैं। उन्होंने सीना को सही राह पर लाने के बारे में बात की और बताया कि Saturday Night's Main Event में उनका अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से मैच होगा।

Ad

- डेमियन प्रीस्ट का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को WWE Saturday Night's Main Event में स्टील केज मैच के लिए चैलेंज किया।

- एलिस्टर ब्लैक और कार्मेलो हेज के बीच अच्छा मैच हुआ। अंत में ऐसा लगा कि ब्लैक का पलड़ा भारी रहेगा, तभी मिज़ ने दखल देकर ब्लैक पर हमला किया। मैच DQ से खत्म हो गया। एलिस्टर ने मिज़ पर ब्लैक मास लगा दिया लेकिन कार्मेलो हेज के नथिंग बट नेट का शिकार हो गए।

Ad

- बैकस्टेज एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर की बातचीत हुई। फ्लेयर ने बताया कि ब्लिस उनकी दोस्त नहीं है और उन्हें उनसे मतलब भी नहीं है। निक एल्डिस के ऑफिस से जूलिया बाहर आईं और पता चला कि वो WWE SmackDown रोस्टर का हिस्सा बन गई हैं।

- ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट करते हुए डेमियन प्रीस्ट को धमकी दी और स्टील केज मैच की चुनौती को स्वीकारा।

Ad

- सोलो सिकोआ, रे फीनिक्स और जिमी उसो के बीच WWE Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच हुआ। यह मैच शानदार रहा और फीनिक्स ने मुख्य रूप से प्रभावित किया। जेकब फाटू और जेडी मटेओ ने दखल देने की कोशिश की। अंत में सोलो को इसका फायदा भी मिला और उन्होंने फीनिक्स पर समोअन स्पाइक लगाकर पिन किया। इसी के साथ उन्हें जीत मिली। एलए नाइट मैच के बाद आए और लगा कि बवाल होगा। निक एल्डिस ने आकर नाइट का जेसी मटेओ के खिलाफ मैच बुक कर दिया।

Ad

- एलए नाइट और जेसी मटेओ के बीच काफी अच्छा सिंगल्स मुकाबला हुआ। अंत में एलए ने सोलो सिकोआ और जेकब फाटू पर डाइव लगा दी। जेसी ने फायदा उठाया और नाइट को रिंग में टूर ऑफ द आइलैंड मूव देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।

Ad

- बैकस्टेज सैंटोस इस्कोबार ने एंजल गार्ज़ा से बात की और बेर्टो को समझाकर मनमुटाव खत्म करने के लिए कहा।

- टिफनी स्ट्रैटन और जेड कार्गिल की बातचीत हुई। टिफनी ने कहा कि जब तक वो चैंपियन हैं, जेड उनपर कैश-इन नहीं कर पाएंगी।

- टिफनी स्ट्रैटन और नाया जैक्स के बीच WWE विमेंस टाइटल मैच हुआ। मैच में नाया ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया और स्ट्रैटन ने भी अच्छे मूव्स का उपयोग किया। नेओमी ने दखल देने का प्रयास किया लेकिन जेड कार्गिल ने उन्हें संभाला। मैच जारी रहा और अंत में जैक्स जीत के बेहद करीब थीं। उन्होंने चेयर से अटैक करने का मन बनाया लेकिन स्ट्रैटन ने इसपर ही जैक्स को ड्रॉपकिक दी। उन्होंने प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट लगाकर नाया को पिन किया और चैंपियनशिप रिटेन की।

इस तरह से WWE SmackDown का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications