WWE Saturday Night's Main Event के लिए CM Punk के मैच का हुआ ऐलान, कट्टर दुश्मनों से होगा सामना

Ujjaval
सीएम पंक, सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए (Photo: WWE.com)
सीएम पंक, सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए (Photo: WWE.com)

CM Punk Big Match Announced: WWE का अगला बड़ा शो Saturday Night's Main Event है। इस शो के लिए जे उसो (Jey Uso) और लोगन पॉल के बीच मैच ऑफिशियल हो गया है। अब WWE ने सीएम पंक (CM Punk) के भी मुकाबले के बारे में बता दिया है। वो एक टैग टीम मैच का हिस्सा बनते हुए दिखाई देने वाले हैं।

Ad

Raw के हालिया एपिसोड में सीएम पंक का सैगमेंट देखने को मिला। पॉल हेमन, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर आए। उनके बीच बहस हुई और फिर ब्रॉल देखने को मिला। सैमी ज़ेन ने आकर पंक को बचाने का असफल प्रयास किया और फिर जे उसो ने आकर हील रेसलर्स को रिंग से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया।

Raw के दौरान ही WWE की कमेंट्री टीम ने ऐलान किया कि सीएम पंक और सैमी ज़ेन का सामना टैग टीम मैच में ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस से होगा। इस मुकाबले को Saturday Night's Main Event के लिए बुक किया गया है। पंक का यह WrestleMania 41 के बाद पहला मैच होने वाला है। उनका लक्ष्य हेमन के साथियों से बदला लेना होगा।

आप नीचे मैच से जुड़ा ऑफिशियल पोस्टर देख सकते हैं:

Ad

WWE Raw में सीएम पंक और सैमी ज़ेन ने साथ आने का फैसला किया

सीएम पंक और सैमी ज़ेन के बीच चीजें सही नहीं रही हैं। उन्हें एक-दूसरे पर उतना ज्यादा भरोसा नहीं है। WWE Raw में जब मैच अनाउंस हुआ, तो फिर दोनों का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने क्लियर किया कि भले ही उन्होंने एक-दूसरे पर भरोसा नहीं है लेकिन उन्हें अभी मिलकर काम करना होगा। सीएम पंक और सैमी ज़ेन को इस तरह से साथ देखना उनके Saturday Night's Main Event में जीत के आसार बढ़ा देता है।

खैर, Raw के दौरान जे उसो का बुरा हाल हो गया। सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर को कान में कुछ बोला था। बाद में दिखाया गया कि ब्रेकर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो पर बैकस्टेज अटैक कर दिया। इसके बाद ऑफिशियल्स, सीएम पंक और सैमी ज़ेन ने आकर घायल जे को चेक किया। अगले हफ्ते अब जे और ब्रेकर सिंगल्स मैच में आमने-सामने होंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications