WWE Raw Results (12 May 2025): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन रहा। कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट WWE ने बुक किए। बैकलैश (Backlash 2025) के सफल आयोजन के बाद फैंस को Raw से उम्मीद थी और उन्होंने निराश नहीं किया। अब Saturday Night's Main Event के लिए शो द्वारा हाइप बनाई गई। इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालते हैं।
WWE Raw रिजल्ट्स
- सीएम पंक ने प्रोमो कट करते हुए पॉल हेमन की हालत खराब करने का दावा किया। पॉल, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की। उनके बीच प्रोमो में बहस हुई और फिर ब्रॉल हुआ। पंक की मदद के लिए सैमी ज़ेन आए लेकिन हील स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। अंत में जे उसो ने आकर सैथ और ब्रॉन को रिंग के बाहर जाने पर मजबूर किया।
- पेंटा और चैड गेबल के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में पेंटा ने मेक्सिकन डिस्ट्रॉयर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। चैड मैच में मिली हार से बेहद निराश दिखाई दिए।
- वीडियो पैकेज देखने को मिला, जिसके द्वारा रॉक्सेन परेज़ और जूलिया ने रिया रिप्ली और इयो स्काई पर अपनी जीत का दावा किया।
- जजमेंट डे का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच फिन बैलर ने एजे स्टाइल्स से निपटने का दावा किया।
- Saturday Night's Main Event के लिए सैथ रॉलिंस-ब्रॉन ब्रेकर vs सीएम पंक-सैमी ज़ेन टैग टीम मैच बुक हो गया। बैकस्टेज सैगमेंट में पंक और सैमी ने साथ काम करने के बारे में कहा।
- न्यू डे की मदद से अमेरिकन मेड ने वॉर रेडर्स को टैग टीम मैच में हरा दिया। वॉर रेडर्स यह देखकर बिल्कुल खुश नहीं थे। हालांकि, न्यू डे के सदस्य बैकस्टेज भाग गए।
- सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर से बातचीत की और उन्हें कुछ करने के लिए कहा। सैथ ने ब्रेकर के कान में बोला, इसी कारण से सुनाई नहीं दिया।
- लोगन पॉल का एक प्रोमो देखने को मिला, जहां उन्होंने जे उसो पर गुस्सा निकाला।
- जे उसो के सैगमेंट में गुंथर ने एंट्री की। गुंथर ने ऐलान किया कि वो 9 जून 2025 के Raw के एपिसोड में Saturday Night's Main Event में जीत दर्ज करने वाले स्टार को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
- ब्रॉन ब्रेकर ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो पर बैकस्टेज अटैक कर दिया। ऑफिशियल्स, सैमी ज़ेन और सीएम पंक ने आकर उसो को चेक किया।
- एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच मैच हुआ। जजमेंट डे ने दखल देने का प्रयास किया। पेंटा ने आकर उनपर अटैक किया। फिन का ध्यान भटक गया और इतनी देर में एजे ने बैलर को फिनॉमिनल फोरआर्म देकर जीत हासिल की। वो अब डॉमिनिक मिस्टीरियो को आईसी टाइटल के लिए चैलेंज करने के करीब आ गए हैं।
- बैकी लिंच ने रिंग में आकर लायरा वैल्किरिया पर बुरी तरह अटैक करने को लेकर बात की और फैंस पर निशाना साधा। बैकी ने कहा कि वो फैंस के कारण बहुत समय तक एक्शन से दूर थीं। सभी लोग पहले उन्हें सफल होते हुए देखना चाहते थे लेकिन फिर उनके ही खिलाफ हो गए।
- रुसेव ने वीडियो पैकेज द्वारा डॉमिनेशन दिखाने का दावा किया।
- बैकस्टेज शेमस ने एडम पीयर्स से ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच की मांग की और यह अगले हफ्ते के लिए ऑफिशियल हो गया।
- रिया रिप्ली और इयो स्काई ने WWE Raw के मेन इवेंट में रॉक्सेन परेज़ और जूलिया को टैग टीम मैच में हरा दिया। रिया रिप्ली ने मैच के बाद स्काई के साथ सेलिब्रेट करते हुए चैंपियनशिप को घूरा।
इस तरह से WWE Raw का अंत हुआ।